instagram me famous kaise bane? 20 तरीके

5/5 - (1 vote)

instagram me famous kaise bane? 20 तरीके, अगर आप 2024 में इंस्टाग्राम पर फेमस बनना चाहते हैं और आप भी चाहते हैं कि मुझे भी इंस्टाग्राम पर लोग याद करें और पहचाने और मेरे नाम की एक ब्रांडिंग बने ताकि कहीं पर भी आप सड़क पर निकले या किसी फंक्शन में जाए तो लोग आपको भी बीच में रोक कर  आपके साथ एक सेल्फी लेने के लिए खड़े हो जाए।

आप कहीं जा रहे हैं और बीच में आपको आपके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए रोक दे कि सर एक आपके साथ हमें एक सेल्फी लेनी है, अगर आप भी इस तरह का स्टार बनना चाहते हैं इंस्टाग्राम पर तो इस पोस्ट को आपको जरूर ध्यान में रखकर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस पोस्ट में इसका में सभी तरीका बताऊंगा ताकि एक टाइम पर आप भी इंस्टाग्राम पर फेमस बन जाओगे।

दोस्तों क्या सबको पता है की स्टार इंस्टाग्राम पर स्टार बनना बहुत से लोगों का सपना होता है लेकिन वह गलत राह चुनने के कारण उनका सपना सपना ही रह जाता है। अगर आपका भी इंस्टाग्राम पर फेमस होना का सपना है तो यह पोस्ट आपको अपने सपनों को पूरा करने में मदद करेगी। इसको ध्यान से जरूर पढ़ें एक-एक स्टेप्स को सही तरीके से लागू करें।

Join On  WhatsApp & Telegram

 

Instagram Me Famous Kaise Bane?
Instagram Me Famous Kaise Bane?

इस पोस्ट में ऐसा 20 तरीका इंस्टाग्राम पर फेमस बनने का जिसको आप फॉलो करते हैं तो आप एक दिन जरूर फेमस बन जाएंगे। इंस्टाग्राम का बेहतरीन उपयोग: 15 आसान तरीके

Table of Contents

इंस्टाग्राम पर फेमस होने का मतलब क्या है?

दोस्तों फेमस होने का मतलब यह है कि जब भी आपकी वीडियो पब्लिक के लिए आप शेड्यूल करते हैं तो लोग आपके वीडियो का इंतजार करें कि यार कब उसकी वीडियो आएगी।

इस तरह से लोग आपकी वीडियो की इंतजार, प्रतीक्षा में रहेंगे तब समझ लो आप एक (⭐ तारा बन चुके हैं 🤩 ) और इस इंस्टाग्राम पर फेमस बनने के लिए आपको जो मेहनत करनी होती है उसके बारे में इस पोस्ट में तरीका बताने वाला हूं।

instagram me famous kaise bane? 20 तरीके

दोस्तों इंस्टाग्राम पर फेमस होने का काम 1 दिन का नहीं है इसमें आपकी बहुत मेहनत और सही तरीके से मेहनत लगती है तब जाकर आप फेमस बनते हैं और इसमें आपकी ईमानदारी, आपकी क्रिएटिविटी, भी बहुत मायने रखती है।

क्योंकि जितने आप अच्छाई के साथ सच्चाई के साथ काम करेंगे तो लोग आपको पसंद करेंगे और अगर आप इस तरह से ऑनेस्टी के साथ काम करते हैं तो आप स्टार बन सकते हैं।

असली और सच्चाईपूर्ण होना:

आप अपनी ऑडियंस के साथ जितने ईमानदारी से पेश आएंगे उतनी ही वह आपको पसंद करेंगे, आपको हमेशा ईमानदारी के साथ काम करना चाहिए पर्सनल स्वार्थ को साइड में रखकर।

झूठ नहीं बोलना चाहिए हमेशा सच बताओ  जिसे अपको चाहने वाले और अपने देखने वाले व्यूवर्स है उनको फायदा मिले।

अगर आप उनके हित को देखकर काम करेंगे तो सब लोग आपको पसंद करेंगे और वह लंबे समय तक आपको याद भी रखेंगे, क्योंकि आप उनकी ईमानदारी से मदद कर रहे हैं सिर्फ आप अपना फायदा नहीं देख रहे हैं।

नियमित पोस्टिंग करें

सच्चाई और ईमानदारी के साथ-साथ रोज अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट करते रहें ताकि आपकी रिच भी बढ़ती रहे और लगातार पोस्ट करने से आपके पेज पर अधिक व्यूज आएंगे जिसके कारण आपकी फैन फॉलोइंग बढ़ेगी और साथ में आप अधिक लोगों तक पहुंचेंगे।

अच्छे फोटोग्राफी पब्लिश करें

आप अपने इंस्टाग्राम पर Reels या post पब्लिश करते हैं तो इस बात का ध्यान रखें की पोस्ट की गुणवत्ता बिल्कुल अच्छी होनी चाहिए।

अच्छी क्वालिटी की वीडियो और इमेज डालने से कंटेंट की गुणवत्ता अच्छी दिखती है तो उसको लोग पसंद करते हैं और ज्यादा देखते हैं।

अच्छी फोटोग्राफी और वीडियो बनाने का प्रयास करें। आपकी सामग्री में विजुअल इफेक्ट दिखना चाहिए इससे आपकी creative skill का भी प्रभाव पड़ता है Viewers पर।

हैशटैग उपयोग करें

उपयुक्त हैशटैग्स का उपयोग करें ताकि आपकी पोस्ट ज्यादा Viewers तक पहुंचे। अगर आप पोस्ट से Related Hashtag उपयोग करते हैं तो यह आपकी पोस्ट बहुत अधिक लोगों तक पहुंचती है, हैशटैग एक कीवर्ड की तरह काम करता है, जिससे अगर किसी कीवर्ड पर व्यक्ति सर्चिंग करता है तो वो keyword पोस्ट में हैशटैग के रुप में मिलते हैं तो वह सारी पोस्ट को सर्च रैंक में इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम दिखता है इससे आपकी पोस्ट रैंक में आ सकती हैं।

क्रिएटिविटी दिखाए

क्रिएटिविटी दोस्तों एक ऐसी चीज है जिससे आप किसी का भी ध्यान अपनी और खींच सकते हैं और अच्छी क्रिएटिविटी दिखाकर आप बहुत से लोगों को हमेशा के लिए आप अपने साथ जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ अनूठा करना होगा और अलग तरीके से करना होगा जो शायद अभी तक कोई नहीं करता हो, वह सब आपको देखना होगा कि कौनसी क्रिएटिविटी है आपके अंदर जो आपको निखरती है और आपके काम को और भी बेहतर ढंग से पेश कर करती है।

आपके अंदर ऐसी कौन सी क्रिएटिविटी है जो आपको बेहतर बनाती है, जैसे की, अच्छी तरीके से बात करना, अच्छी कॉमेडी करना, या किसी चीज का रिव्यू अच्छी तरीके से आप कर सकते हैं ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो इंसान को दूसरों से अलग बनाती है।

स्टोरीज़ और रील्स publish करें

इंस्टाग्राम स्टोरीज़ और रील्स का उपयोग करें, इससे आपकी व्यक्तित्व दिखाई देगा। इंस्टाग्राम को आप देखोगे तो यह दो ही कारण से फेमस से एक Reels और दूसरी Stories यहां पर यह दोनों ही सबसे ज्यादा शेयर की जाती है, अगर आपके पास अच्छा आईडिया है जो आप Reels बनाकर शेयर करते हैं तो आप बहुत लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं और अपने आप को एक फेमस इंस्टाग्राम पर कर सकते हैं।

Stories भी एक अच्छा तरीका होता है अपने दैनिक जीवन, विचार, और क्षणिक अनुभवों को साझा करने का। यह आपको अपने फॉलोअर्स के साथ संवाद में रहने और उनको अपडेट करने का मौका देता है।

live session करें

अपने फॉलोअर्स के साथ लाइव जाएं और संवाद करें।  इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन दोस्तों एक ऐसा तरीका है जो सीधे आप अपने दोस्तों के साथ संवाद कर सकते हैं, बातचीत कर सकते हैं और इससे डायरेक्ट आप अपनी ऑडियंस के साथ कनेक्ट होकर उनके बारे में जान सकते हैं और उनसे सवाल जवाब कर सकते हैं।

Instgram live session से आपकी जो कनेक्टिविटी है अपनी ऑडियंस के साथ जुड़ा है वह बहुत ही गहरा हो जाता है जिससे वह आपके साथ हमेशा जुड़े रहना पसंद करेंगे, क्योंकि आप जब उनके साथ लाइव आकर उनसे बातचीत करके किसी की समस्या का समाधान करते हैं, किसी का कोई सवाल है उसका आप उत्तर देते हैं तो इससे आपको बहुत ही फायदा मिलता है।

Instagram Me Famous Kaise Bane? 20 तरीके
Instagram live session

बहुत से लोगों का सवाल होता है और वह कमेंट बॉक्स में लिखते भी है लेकिन सभी के कॉमेंट्स का जवाब देना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। लेकिन अगर आप लाइव सेशन में आकर जो इंपॉर्टेंट सवाल है उनका जवाब देते हैं तो इससे आप एक जेनुइन व्यक्ति तो लगते ही हैं, इससे आपकी जो humanity है वह भी दर्शाती है कि आप लोगों के साथ जुड़कर रहना पसंद करते हैं और इससे आप एक फेमस व्यक्ति बन सकते है।

अलग अलग कंटेंट वेरिएटी में पोस्ट करें

अलग-अलग प्रकार के कंटेंट्स पोस्ट करें – फोटो, वीडियो, टेक्स्ट, आदि। इंस्टाग्राम पर सिर्फ Reels पर ही निर्भर से ना रहे बल्कि फोटो, Stories भी पब्लिश करें और text लिखकर भी पब्लिश करें जिससे अलग-अलग तरह से अपनी ऑडियंस के साथ अपडेट रह सकते हैं। instagram pe photo edit kaise kare?

कॉल टू एक्शन:

इंस्टाग्राम पर कॉल टू एक्शन दोस्तों ऐसा एक माध्यम है जिससे आप अपनी प्रोफाइल को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं, और कमेंट करना, Reels को लाइक करना, अधिक लोगों तक रील को शेयर करना यह सभी चीज शामिल है।

अगर आपकी रील्ज और पोस्ट अच्छी क्वालिटी की है तो बहुत से लोग आपकी Reels को Likes and Share भी करेंगे जिससे आपकी पब्लिसिटी ओर बढ़ेगी और आपका पेज भी बहुत ज्यादा फेमस होगा।

अगर आपकी रील पर अधिक शेयर मिलते हैं और अधिक लाइक्स मिलते हैं तो आपकी रील बहुत तेजी से वायरल होती है।

फॉलोअर्स के साथ संवाद करें

अपने फॉलोअर्स के साथ संवाद में रहें। आपके इंस्टाग्राम पेज पर जो भी फॉलोअर जुड़ते हैं उनकी कोई तो वजह होती है तो आपको उनके साथ संवाद करना चाहिए कि वह आपसे क्या अपेक्षाएं रखना है।

उनकी क्या समस्या है जिसके बारे में आप कोई समाधान ढूंढ कर ला सकते हैं। उनकी कोई डिमांड होती है स्पेशल reels बनाने से लेकर या कुछ भी हो सकती है उस पर आप उनसे बात कर सकते हैं और इस तरह से आप उनके साथ घुल मिल मिल जाते हैं तो वह लोग भी आपका अपने आप प्रचार कर देते हैं कि यार यह बंदा सही है उनके साथ आप इनको जरूर फॉलो करें और इस तरह से आपकी एक पहचान बन जाती है।

कंटेस्ट्स और इवेंट्स हिस्सा ले

कंटेस्ट्स और इवेंट्स में भाग लें और इसका प्रचार करें। आपने देखा होगा कि अभी की टाइम पर बहुत सी कंपनियां इवेंट रखती है और उसमें बहुत से लोगों को इनवाइट भी करती है अगर आप ऐसे मौके पर जाते हैं तो आपको भी अपने बारे में बोलने का अवसर मिलता है तो आप अपना इंप्रेशन वहां पर जमा सकते हैं और इससे भी आपको फेमस होने का एक मौका जरूर मिलता है। क्योंकि इवेंट के में बहुत से लोग शामिल होते हैं जो आपको सुनने के लिए बैठे होते हैं उस दौरान आप अपना एक अलग से इंप्रेशन जमाकर छाप छोड़ सकते हैं।

ट्रेंड्स टॉपिक्स पर पोस्ट करें

जब कोई करंट अफेयर होता है या ऐसी कोई टॉपिक होती है जो बहुत ही ट्रेंड में चल रही है तो उस विषय के बारे में बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि आखिर यह क्या है।

इसमें न्यूज़ भी हो सकती है, या किसी व्यक्ति के बारे में भी हो सकता है, ट्रेंड्स में कुछ भी हो सकता है जिसके बारे में लोग बहुत ही जानने के लिए उत्सुक होते हैं अगर आप उस ट्रेंडिंग टॉपिक पर अच्छा लिख सकते हैं या वीडियो बनाकर  डाल सकते हैं तो वह टॉपिक आपकी जल्द से जल्द वायरल होने का चांस है क्योंकि ट्रेंडिंग टॉपिक को लोग बहुत ज्यादा सर्च कर रहे होते है।

टैगिंग और मेंशनिंग करें

टैगिंग और मेंशनिंग का मतलब होता है दूसरे लोगों को  अपकी पोस्ट में उनके यूज़रनेम, प्रोफ़ाइल, या नाम के साथ टैग करना। इससे वे लोग जिन्हें आप टैग करते हैं, वे नोटिस करते की आपने उसको टैग किया है, यह उन्हें आपकी बात के बारे में सूचित करता है या उन्हें आपकी सामग्री के साथ जोड़ता है।

जब आप किसी को अपनी पोस्ट या  रिल्स के साथ टैग करते हैं तो उसके पास एक नोटिफिकेशन जाता है कि आपको किसी ने tag किया है और इससे वह आपकी पोस्ट तक पहुंचाते हैं और इससे वे लोग आपके साथ जुड़ सकते हैं।

ब्रांड आवाज़ बने

दोस्तों आप सबको पता है कि देश या समाज में या आपके अगल-बगल में पर्यावरण को लेकर, स्वास्थ्य को लेकर या ऐसे बहुत सारे मुद्दे होते हैं, अगर आप उनमें से जो आपको सही मुद्दा लगता हो कि हां इस मुद्दे को हमें उठाना चाहिए तो आप उनके लिए एक ब्रांड आवाज बन सकते हैं और उस मुद्दे को अधिक से अधिक लोगों के साथ पहुंचा सकते हैं।

इससे क्या होगा कि जो आपकी तरह सोचने वाले लोग हैं जो आपकी बातों से सहमत है वह आपके साथ ऑटोमेटिक जुड़ेंगे और इससे आप एक बहुत ही अच्छे व्यक्ति तो बनेंगे ही, साथ ही साथ  सामाजिक हितकारी व्यक्ति बनेंगे, उसके साथ-साथ आप फेमस भी बन जाएंगे क्योंकि आप एक ऐसे मुद्दे को उठा रहे जो वाकई में महत्वपूर्ण है।

एक विशेषज्ञता और निचे चुने

एक विशेषज्ञ का मतलब यह है कि आप क्या जानते हैं, आपको जो सबसे अच्छा नॉलेज है उस पर आप काम करेंगे तो इसमें आप सबसे ज्यादा सफल हो सकते हैं।

क्योंकि जिस फील्ड में आपको ज्यादा नॉलेज होता है उस पर जब आप काम करने जाएंगे तो बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं और इसको प्रस्तुत भी अच्छी तरीके से कर सकते हैं।

एक नीचे चुने जिस पर आप लगातार काम कर सकते हैं “जैसे बोलते हैं ना” आप बिना थके, बिना रुके, काम कर सकते हैं, और आपको जिस काम में सबसे ज्यादा मजा आता है, उस काम में आपका मन लगता है, वह काम को चुने जिसमें आप बहुत जल्द सफल होंगे।

दूसरों के साथ शेयर करें:

दोस्तों अगर आप एक अच्छी सामग्री बनाते हैं तो उसको किसी के साथ भी शेयर करेंगे तो आपको भी अच्छा फील होगा। अगर आप एक शानदार जानकारी शेयर करना चाहते हैं तो आप उसको बनाकर बहुत लोगों के साथ आसानी से शेयर कर पाएंगे आपका मन किसी के साथ शेयर करने मे हिचकिचाएगा नहीं।

इसलिए अच्छा कंटेंट पब्लिश करें और लोगों के साथ शेयर करें, सोशल मीडिया पर जैसे कि व्हाट्सएप या किसी अन्य माध्यम पर जिसको बहुत से लोग देखेंगे और आपके साथ जुड़ेंगे भी और इससे भी आप एक फेमस व्यक्ति बन जाएंगे।

करियर या व्यवसाय से जुड़े पोस्ट्स करें

आजकल लोग अपने करियर को लेकर बहुत ही ज्यादा सर्च करते हैं और जॉब से रिलेटेड इनफॉरमेशन प्राप्त करने में भी ज्यादा रुचि रखते हैं अगर आप लोगों के करियर व्यवसाय से जुड़े अपडेट डालते हैं और उसमें उनके लिए सही इनफॉरमेशन जो उनके काम की हो वह शेयर करते हैं तो भी बहुत से लोग आपको याद करेंगे।

क्योंकि आप कहीं-कहीं उनकी भी मदद कर रहे हैं लेकिन यह बिल्कुल सही इनफॉरमेशन देनी चाहिए किसी को गुमराह करना या किसी के करियर के साथ खिलवाड़ करने जैसा कहां कभी नहीं करना चाहिए क्योंकि वह आप पर भरोसा करते हैं तो आप उनके भरोसे पर हमेशा खड़े उतरना चाहिए।

आप स्पेशल टिप्स शेयर कर सकते हैं जो किसी के लिए काम आ सकती है। आप ऐसी स्किल के बारे में भी लिख सकते हैं जो बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन वह किसी व्यक्ति का भविष्य बदल सकती है यह सब आप काम करके बहुत फेमस बन सकते हैं।

कॉम्यूनिटी में शामिल हों

अपनी कॉम्यूनिटी में शामिल होना और सहयोग करना बहुत महत्त्वपूर्ण होता है। यह आपको अपने समुदाय के साथ जुड़ने और उनकी मदद करने का एक माध्यम होता है। सहयोग करने से आप अपने समुदाय के साथ बेहतर संबंध बना सकते हैं, साथ मिलकर समस्याओं का समाधान कर सकते हैं और सामाजिक बदलाव लाने में मदद कर सकते हैं।

अगर आप अच्छा विचार रखते हैं तो उनको सुनाने के लिए बहुत से लोग तैयार होते हैं। आपके विचार से कम्युनिटी का फायदा हो सकता है या कुछ आप ऐसे बदलाव लाने के लिए अपना सुझाव दे सकते हैं जिससे सभी कम्युनिटी का फायदा होता है तो आपको कम्युनिटी में शामिल होकर अपने सुझाव शेर करने से आप एक जानकार व्यक्ति साबित होंगे।

कॉलेबोरेशन्स करें

अन्य सेलेब्रिटीज़ या या पहले से femous instagram influencer के साथ Collaborations करें। अगर आप पहले से इंस्टाग्राम पर फेमस है उनके साथ सहयोग एक दूसरे मिलकर करते हैं तो इससे भी आपका बहुत ही प्रचार हो जाता है और अधिक लोगों तक आपकी पहुंच बन सकती है, जिसके मंच पर पहले से बहुत अच्छे फॉलोअर्स है उनके साथ कोलैबोरेशन करके अपने आप को फेमस करने के लिए कदम बढ़ा सकते हैं।

Instagram Me Famous Kaise Bane? 20 तरीके
Instagram collaboration

व्यक्तिगत ब्रांडिंग को विकसित करें

व्यक्तिगत ब्रांडिंग दोस्तों वो ब्रांडिंग होती है जो दूसरों से आपको अलग बनाती है।

अगर आपने किसी बड़े व्यक्ति के बारे में जानते हैं तो आप देखते होंगे कि उसका अपना एक अलग विचार है जो उनको दूसरों से अलग बनाता है। उसका बोलने का तरीका सबसे अलग है जो उसको सबसे अलग बनता है। उसका पहनावा सबसे अलग है जो उसको सबसे अलग दिखता है।

इस तरह का बहुत सा तरीका है व्यक्तिगत ब्रांडिंग को विकसित करने का जो आपको सबसे अलग दिखाता हों और यह एक बार आप विकसित कर लेते हैं तो हमेशा के लिए यह आपकी ब्रांडिंग बन जाती है जिसके कारण आपको लोग याद रखते हैं।

तो दोस्तों यहां पर इस पोस्ट में बताए गए 20 तरीकों का इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम पर फेमस हो सकते हैं और इंस्टाग्राम का तारा बन सकते हैं।

FAQs: मैं इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए क्या कर सकता हूँ?

अपनी पोस्ट्स में अच्छी गुणवत्ता का कंटेंट शेयर करें। नियमित रूप से पोस्ट करें और अच्छे हैशटैग्स का उपयोग करें।

FAQs: इंस्टाग्राम पर पॉपुलर होने में कितना समय लगता है?

इंस्टाग्राम पर फेमस होना इस बात पर निर्भर करता है कि आपके अंदर स्किल क्या है और आप किस तरह से काम करते हैं। हालांकि अपने कहीं ऐसे छोटे बच्चों को भी देखा है जो रातों-रात एक गाना गाकर भी फेमस बन गए हैं, तो आप कुछ ऐसा कर सकते हैं जिससे बहुत ही कम समय में फेमस बन सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना की इंस्टाग्राम पर फेमस कैसे हो सकते हैं, instagram me famous kaise bane? इसके  लिए इस पोस्ट में 20 तरीके बताए हैं इन 20 तरीकों को अपना कर आप इंस्टाग्राम पर फेमस बन सकते हैं अगर आप इसका सही उपयोग करते हैं।

इंस्टाग्राम फेमस हैशटैग्स; दोस्तों आप इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए इन Famous Hashtags का  भी उपयोग कर सकते हैं और लगातार आप अपनी पोस्ट में current trending में चल रहे Hashtags का भी जरूर उपयोग करें।

फेमस होने के तरीके; दोस्तों इस पोस्ट में मैंने इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए कल 20 तरीके बताए गए हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी लगेगी अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।

अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी जरूर करें। इसी प्रकार की टेक्निकल इनफॉरमेशन के लिए आप हमें टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर ज्वाइन जरूर करें धन्यवाद।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
2Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.