जिओ सिम का बैलेंस कैसे चेक करें

Rate This post

जिओ सिम का बैलेंस कैसे चेक करें। jio sim ka balance kaise dekhe 2023. अपनी जिओ सिम का बैलेंस कितना बच्चा है, कैसे देखें, जियो सिम का बैलेंस कैसे देखते हैं। चलिए इस पोस्ट में जानते है की बैलेंस कितना बचा है jio में और jio sim ka balance kaise check karen, जिओ का बैलेंस कैसे देखते हैं, jio ka balance dekhne ke liye इस पोस्ट में तीन चार तरीके बताये गए है।

अगर आप भी खोज रहे हैं कि jio phone ka balance kaise check karen करते है, इसके बारे में तो आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि आखिर जियो सिम में बैलेंस कैसे चेक करें।

informative Audio 

जिओ सिम का बैलेंस कैसे चेक करें
जिओ में बैलेंस कैसे चेक करें

इस पोस्ट में जियो सिम का बैलेंस चेक करने के लिए ऐसे दो आसान तरीके बताएंगे जिससे आप भी बड़ी आसानी से जिओ  का बैलेंस चेक कर सकते है, और साथ में जिओ सिम की वैलिडिटी भी चेक कर सकते हैं।

Join On  WhatsApp & Telegram

 

यहां पर स्टेप बाइ स्टेप जिओ  का बैलेंस चेक करने का बिल्कुल आसान तरीका बताएंगे।

अपने jio sim का बैलेंस चेक करना क्यों जरूरी है?

अगर आपके पास जिओ का सिम कार्ड है तो उसमें बैलेंस चेक करना बहुत जरुरी हो जाता है। क्योंकि  कहीं बार हमारे फोन का बैलेंस अचानक खत्म हो जाता है और हमे पता नहीं रहता है जिससे कोई अर्जेंट काम पड़ने पर हम call नही कर पाएंगे। इसलिए हमें अपने फ़ोन में balance है या नहीं इसकी जानकारी होनी चाहिए और कब तक चलेगा इसकी भी जानकारी होनी चाहिए वार्ना वरना Emergency Situation में कॉल करने में प्रॉब्लम होती है क्योंकि ऐसे एंड टाइम पर Recharge समाप्त हो जाता है तो फिर कॉल नही कर सकते है किसी को।

जिओ के बारे में ?

जिओ एक भारतीय टेलीकॉम कंपनी है। जिसके मालिक मुकेश अंबानी है।  और 2007 में जिओ की स्थापना की गई थी जिओ पूरे भारत में 4G नेटवर्क की service  प्रोवाइड करा रही है। जिओ की खास बात यही है कि इसने 4G नेटवर्क से ही शुरुआत की है 2G, 3G, सर्विस नही दी जाती है।

जिओ सिम का बैलेंस कैसे चेक करें

अगर आपके पास है जिओ का सिम और उसमें आप बैलेंस चेक करना चाहते है कि जियो सिम का बैलेंस कितना है, जिओ सिम में बैलेंस कब खत्म होने वाला है, और जिओ सिम की वैलिडिटी कितने दिनों की है, यह सब जानना चाहते हैं तो इन आसान तरीकों से बताएंगे कि जिओ का सिम में बैलेंस कैसे देखते हैं।

तो चलिए शुरू करते हैं स्टेप बाय स्टेप और इस पोस्ट में समझते हैं jio sim में बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया को।

जिओ सिम में बैलेंस देखने के दो आसान तरीके ?

इस पोस्ट में, मैं आपको दो तरीके बताऊंगा इस दोनों तरीके से आप जियो सिम का बैलेंस देख सकेंगे। पहला तरीका है डायल  नम्बर द्वारा जिओ का बैलेंस देखना और दूसरा तरीका है जिओ का My Jio App द्वारा बैलेंस देखने का इन दोनों तरीकों को बताऊंगा इस पोस्ट में ।

जिओ का बैलेंस देखने का पहला तरीका 1299 पर call करें?

जिओ का बैलेंस कैसे चेक करें इसके लिए सबसे पहले Jio Sim से अपने मोबाइल से इस 1299 नंबर पर कॉल करें।

जिओ सिम से इस नंबर पर कॉल करने के बाद कुछ सेकंड के बाद कॉल ऑटोमेटिक कट जाती है, उसके बाद में थोड़ी देर प्रतीक्षा करें कुछ टाइम के बाद आपके मोबाइल में एक massage आएगा

 उस s.m.s. में आपके जिओ सिम का सभी बैलेंस वैलिडिटी की पूरी जानकारी मिलेगी उस s.m.s. में आप देख सकते हैं आपके सभी जिओ प्लान की वैलिडिटी और बैलेंस  कितना है, jio plan की  एक्सपायरी डेट, वगैरह सब इसमें आप देख सकेंगे।

इस massge में Plan Expiry date, देख सकते है। jio में MB data कितना है वो भी पता कर पाएंगे। SMS out of day कितना बचा है। jio top up balance कितना है। सब एक ही massage से पता कर सकते है।

My jio app के जरिए बैलेंस और वैलिडिटी देखे?

माय जिओ ऐप के जरिए “जिओ बैलेंस चेक” कर सकते हैं साथ में जिओ में एमबी डाटा भी चेक कर सकते हैं। इसके बाद जिओ का बैलेंस रिचार्ज भी कर सकते हैं। जिओ माय ऐप में बहुत सारे फीचर है इसका उपयोग कर सकते हैं, जैसे जिओ टीवी देखना, संगीत सुनना, मूवी देखना, इस तरह का बहुत सारा MyJioApp में ऑप्शन में मिलता है।

माय जिओ ऐप द्वारा बैलेंस देखने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से माय जियो एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।

माय जिओ ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाए और वहां से माय जिओ ऐप लिख कर सर्च करके डाउनलोड कर ले।

माय जियो एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद इस ऐप को ओपन करें, ओपन करने के बाद अपने जिओ नंबर से इस एप्लीकेशन में रजिस्टर करना है।

रजिस्टर करने के लिए अपने जिओ नंबर एंटर करें उसके बाद अपने मोबाइल में आए हुए OTP code डाले फिर Register करे।

उसके बाद my jio में जाये और वहां पर Home Screen पेज पर My Accounts के ऑप्शन में आपके Active plan की सभी Details देखने के लिए View plan पर क्लिक करें, उसके बाद my plans में सभी details मिलेगी ।

जिओ सिम का बैलेंस कैसे चेक करें

WhatsApp से jio का Balance कैसे पता करे?

दोस्तों क्या आपको पता है अब व्हाट्सएप के जरिए भी जिओ का बैलेंस पता कर सकते हैं।
व्हाट्सएप द्वारा जिओ का बैलेंस कैसे चेक करते हैं चलिए आज मैं आपको बताता हूं कुछ सिंपल स्टेप जिसे आप भी व्हाट्सएप पर सिर्फ Hi लिखकर भेजने से सभी जिओ का बैलेंस वैलिडिटी एमबी डाटा चेक कर सकते हैं।

व्हाट्सएप के जरिए अपने जिओ सिम से रिलेटेड सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए  इस 7000770007 नंबर को अपने WhatsApp Business अकाउंट में Add करना है,

उसके बाद अपने jio number से इस नंबर पर hi लिख कर मैसेज करें। हाय लिखकर भेजने के बाद व्हाट्सएप पर jio care की तरफ से आपके जिओ प्लान से रिलेटेड सभी जानकारी मैसेज द्वारा प्राप्त हो जाएगी।

उसके बाद यहां पर Main Menu का ऑप्शन प्राप्त होगा उसमें से आप अपने Options को Select करके अपनी inquiry का पता कर सकते हैं जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं।

 1991 Number पर कॉल करके my jio plan की जानकारी कैसे करे ?

इस jio ka balance dekhne ka number 1991 टोलफ्री नंबर पर call करके भी आप अपने jio sim का बैलेंस और validity पता कर सकते है। इसके लिए इस number पर call करना उसके बाद आपके एकाउंट का mb data कितना use हुआ है। और एकाउंट में balance कितना है इन सबकी जानकारी मिल जाएंगी।

Jio Virtual Assistant की मदद से सभी प्रकार के बेलेंस जाने?

जिओ ने अपने अकाउंट की बैलेंस वैलिडिटी और सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए “jio  Virtual Assistant” एक  नई तकनीकी निकाली है, इसको Voice Assistant भी बोलते हैं। जिससे आप अपने जिओ अकाउंट से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी सिर्फ वॉइस आवाज के माध्यम से पता कर सकते हैं।   जिओ वॉइस असिस्टेंट ओपन करके इस पर आपको जो भी जानकारी चाहिए वह बोलना है उसके बाद सभी जानकारी आपको वॉइस आवाज के रूप में सुनाई देगी।

Jio Voice Assistant के जरिए balance जानने के लिए सबसे पहले my jio app पर जाए।

माय जिओ app पर जाने के बाद Help & Support क्या ऑप्शन पर क्लिक करें ।

अब यहां पर Ask HelloJio (Voice Assistant) का option मिलता है इस पर क्लिक कीजिए,
 अब इसमे आपको जो भी jio एकाउंट से Related प्रश्न पूछना चाहते हैं  वो माइक्रोफोन पर tap करके बोलकर पूछें उसके बाद Virtual Assistant आपके सवालों का जवाब आपकी चुनी हुई भाषाओं में देंगे। यहां पर आप हिंदी इंग्लिश और मराठी इन 3 भाषाओं में जवाब पूछ सकते हैं।

जिओ सिम का बैलेंस कैसे चेक करें
jio virtual Assistant
माय जिओ app में वॉइस असिस्टेंट का कैसे उपयोग करें?

वॉइस असिस्टेंट को वर्चुअल असिस्टेंट भी कहते हैं? वर्चुअल असिस्टेंट का उपयोग करने के लिए सबसे पहले Virtual Assistant ऑप्शन को खोलना है, उसके बाद आपको जो जानकारी चाहिए उस जानकारी को माइक्रोफोन पर tap करके बोलना है। जैसे कि अगर आपको बैलेंस की जानकारी चाहिए तो यहां पर आपको बोलना है। “मेरे अकाउंट में बैलेंस कितना है” ठीक उसी तरह अगर आपको अपने जिओ सिम में इंटरनेट डाटा की जानकारी चाहिए तो यहां पर आपको बोलना है। “मेरा इंटरनेट कितना बचा है” इसी तरह अगर आपको वेलडीटी की जानकारी चाहिए तो  बोलना है “मेरे जिओ सिम की वैलिडिटी कितनी है” “वैलिडिटी कब समाप्त होगी” इस तरह का उपयोग कर सकते हैं और उसका उत्तर सुन सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न?

Q 1.  जियो फोन में मिनट कैसे चेक करें?

जिओ में Minutes चेक करने के लिए MyJioApp में जाना है और  jio नंबर से Register करना है। उसके बाद Home page में My Accounts ऑप्शन में View Plan पर क्लिक करना है उसके बाद यहां पर आपको अपने जिओ में मिनट दिखाई देगी।

Q 2. मेरा डाटा कितना बचा है?

आपके jio sim में डाटा कितना बचा है यह जानने के लिए 1299  पर कॉल करना है उसके बाद आपके मोबाइल में जिओ नंबर पर एक मैसेज आएगा उस SMS में आपके jio सिम में कितना डाटा बचा है, वह बता दिया जाएगा।

Q 3. जियो फोन में एमबी कैसे देखें ?

अगर आप जिओ सिम में एमबी डाटा देखना चाहते हैं तो माय जिओ App पर जाए, और वहां पर होम पेज स्क्रीन पर ही आपको  एमबी डाटा दिखाई देगा। कितना बचा है और कितना यूज हुआ है यह सब देख सकते हैं।

निष्कर्ष:

इस पोस्ट में बताएगी जानकारी “जिओ सिम का बैलेंस कैसे चेक करें” जिओ का एमबी कैसे चेक करें, jio ka balance kaise jaane, इसमें दी गई जानकारी से आप जिओ सिम का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इस पोस्ट में जियो सिम में बैलेंस चेक करने का चार तरीका बताया गया है। इन चारों तरीकों से आप अपने जिओ अकाउंट में बैलेंस वैलिडिटी चेक कर सकते हैं। उम्मीद करता हु यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। अगर पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं। धन्यवाद:

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.