########

Lic Insurance ki Kist kaise bhare घर बैठे ऑनलाइन

5/5 - (1 vote)

Lic Insurance ki Kist kaise bhare घर बैठे ऑनलाइन. मोबाइल से एलआईसी की किस्त कैसे भरें। एलआईसी विमा का पेमेंट कैसे करें घर बैठे ऑनलाइन। क्या आप भी अपनी एलआईसी की किस्त भरने के लिए ईमित्र या LIC ऑफिस का चक्कर लगाते हैं। लेकिन अब मैं आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप खुद अपने एलआईसी इंश्योरेंस का पेमेंट घर बैठे बैठे अपने मोबाइल से ही कर पाएंगे।

मोबाइल से LIC Premium Online Kaise जमा करें. LIC Premium Online Kaise Bhare. LIC कि किस्त भरनी हैं । विमा कि Instalment भरनी हैं।

informative Audio 

दोस्तों अगर आप भी अपने lic premium payment online घर बैठे-बैठे चुकाना चाहते है तो मैं इस पोस्ट में आपको बहुत ही सिंपल तरीका बताऊंगा जिससे आप भी बड़ी हि आसानी से एलआईसी की किस्त भर सकेंगे। यह बिल्कुल फ्री प्रोसेस है इसमें आपका एक पैसा भी नहीं लगने वाला आप अपने मोबाइल से ही यह सारा काम आसानी से कर पाएंगे।

Join On  WhatsApp & Telegram

 

LIC कि किस्त ऑनलाइन भरने का फायदा?

बहुत बार ऐसा होता है कि हमें अपने एलआईसी का किस्त भरने के लिए या तो एलआईसी ऑफिस में जाना होता है या कई E-mitra वगैरा या कोई ऐसी शॉप होती है जहां पर एलआईसी की किस्त भरी जाती है वहां पर चक्कर काटने पड़ सकते हैं ।

लेकिन अगर आप घर बैठे बैठे अपने मोबाइल फोन से एलआईसी की किस्त भर लेते हैं तो इसमें आपका बहुत टाइम भी बच जाता है, कहीं पर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और टाइम पर आपकी किस्त भी बड़ी आसानी से भर सकते हैं।

Lic Insurance ki Kist kaise bhare घर बैठे ऑनलाइन

अगर आप भी अपने एलआईसी की किस्त घर बैठे-बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल के जरिए भरना चाहते हैं तो यहां पर मैं स्टेप बाय स्टेप आपको बताने वाला हूं कि कैसे एलआईसी का पेमेंट करते हैं। एलआईसी इंश्योरेंस का पेमेंट किस तरह से किया जाता है इसकी पूरी जानकारी में आपको देने वाला हूं।

तो चलिए LIC कि किस्त को कैसे जमा करते है इसकी प्रोसेस को जानते हैं।

Step 1 : Download LIC Pay Direct App

एलआईसी इंश्योरेंस का ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर में जाना है और उसके बाद गूगल प्ले स्टोर में LIC Pay Direct नाम का एप्लीकेशन है इसको डाउनलोड करना है।

एलआईसी पे डायरेक्ट एंड्राइड एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना हैं।

LIC pay Direct app Downlod

LIC Pay Direct एप्लीकेशन एलआईसी का ऑफिशल एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन के जरिए आप एलआईसी इंश्योरेंस का पेमेंट कर सकते हैं। लोन का पेमेंट कर सकते हैं। लोन इंटरेस्ट का भी पेमेंट कर सकते हैं। और एलआईसी का एडवांस प्रीमियम पेमेंट भी कर सकते हैं।

step 2

एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद इसको ओपन करना हैं।
इस एलआईसी पे डायरेक्ट ऐप के जरिए पेमेंट करने के लिए आपको रजिस्टर करने की भी कोई जरूरत नहीं है। बिना रजिस्टर किये हि आप पेमेंट कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन Open करें, उसके बाद Proceed बटन क्लिक करें, उसके बाद यहां पर Drop Down ऑप्शन में Please Select ऑप्शन मिलेगा इस पर Tap करें. अगर आप एलआईसी की Due किस्त भरना चाहते हैं तो Renewal Premium/ Rivival ऑप्शन को सेलेक्ट करें उसके बाद Done पर click करें।

Lic Insurance ki Kist kaise bhare घर बैठे ऑनलाइन

अगले ऑप्शन में Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

step 3

जब प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक अगला और पेज खुलेगा इस पेज में Customer Validation मैं आपको एलआईसी प्रीमियम से जुड़ी जानकारी भरनी हैं। इस पेज में आपको एलआईसी की पॉलिसी संख्या लिखनी होगी, एलआईसी इंस्टॉलमेंट किस कितनी है वह अमाउंट राशि ऐड करनी है, उसके बाद (डेट ऑफ बर्थ) ऐड करनी होगी, उसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी ऐड करना होगा।

  1. पहले ऑप्शन में एलआईसी पॉलिसी की खाता संख्या लिखनी हैं।
  2. दूसरे ऑप्शन में Instalment Premium Amount लिखनी हैं।
  3. तीसरे ऑप्शन में आपकी (जन्म तारीख) ऐड करनी है जन्म तारीख वही ऐड करनी है जो आपके एलआईसी (प्रपोजल फार्म) में लिखी गई हैं।
  4. चौथे ऑप्शन में ईमेल आईडी ऐड करना है, ध्यान रखें कि ईमेल आईडी भी आपके एलआईसी पॉलिसी के साथ अटैच है उसको हि ऐड करें।
  5. पांचवे ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर ऐड करना है मोबाइल नंबर भी वही ऐड करें जो आपकी एलआईसी फार्म भरने वक्त डाला गया, वह मौजूदा एलआईसी पॉलिसी के साथ जुड़ा हुआ हो।
Lic Insurance ki Kist kaise bhare घर बैठे ऑनलाइन

ये सभी जानकारी भरने के बाद नीचे Submit बटन पर क्लिक करना हैं।

Step 4

अगले ऑप्शन में i Agree के चेक मार्क पर क्लिक करें। उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

20220809 164203 min

अगले ऑप्शन में एक अलर्ट का मैसेज Show होगा इसमें Yes करें।

Step 5 : LIC policy details

अगले इस Premium Particular page में
आपके एलआईसी अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी यहां पर देखने को मिलेगी। इसी पेज पर आप देख सकेंगे कि आपकी प्रीमियम राशि कितनी है अगर lic Late fee है तो वह सब मिलाकर Total Due राशि कितनी है, वह भी आ देख सकेंगे। साथ में और भी आपके LIC policy से जुड़ी सभी जानकारियां आप देख पाएंगे । सभी जानकारी सही है यह चेक करने के बाद नीचे Proceed के option पर click करें।

Step 6

अगले ऑप्शन में Total Policies Select कितनी हैं और Total Premium Amount कितना है यह सब चेक करने के बाद Check & Pay क्लिक करें।

Lic Insurance ki Kist kaise bhare घर बैठे ऑनलाइन

Step 7 : Select Method Paymant

अगले Paymant के
ऑप्शन में आपको पेमेंट का ऑप्शन सेलेक्ट करना है। पेमेंट के विकल्प के तौर पर आप UPI पेमेंट मेथड से pay कर सकते हैं। ऑनलाइन नेट बैंकिंग के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं। डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के जरिए भी आप पेमेंट कर सकते हैं। इसमें से जो आपको ठीक लगे उस पेमेंट मेथड का यूज करके पेमेंट करना हैं।

उदाहरण के तौर पर,
अगर यूपीआई के जरिए पेमेंट करना चाहते हैं, जैसे कि अगर आपको गूगल Pay एप्लीकेशन के माध्यम से पेमेंट करना है तो Check&Pay पर क्लिक करना है, उसके बाद अपना UPI Id डालना हैं। यूपीआई आईडी डालने के बाद पे ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Read> Google pay कैसे यूज़ करें ,गूगल पे की जानकारी Sign Up, गूगल पे मनी ट्रांसफर

अब इस पेज को यहीं पर छोड़ दे ( रिफ्रेश नहीं करना है और ना ही कट करना हैं ) और अपना गूगल Pay एप्लीकेशन Open करना है Google Pay एप्लीकेशन मे भुगतान का नोटिफिकेशन दिखाई देगा।

पॉपअप ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना UPI Pin डालकर भुगतान करना हैं। उसके बाद वापस उसी Lic Page पर आना है, अब अपका paymant कंप्लीट हो जाने के बाद यहां पर आपके द्वारा भुगतान किया गया पेमेंट की स्लिप डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके एलआईसी प्रीमियम पेमेंट की स्लिप अपने मोबाइल में पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तरीके से अपने एलआईसी पॉलिसी का प्रीमियम पेमेंट कर सकते हैं।

LIC premium receipt || LIC क़िस्त कि Slip कैसे Download करें?

भरे गए Premium की Receipt डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले LIC pay Direct एप्लीकेशन को Open करना है उसके बाद प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करना है।

उसके बाद View/Download Receipt के option पर क्लिक करना हैं, उसके एक View Transition Status का page खुलेगा।

View Transition Status के page में Policy number, Date of Transition, और Transition Type भरना है।

पहले option मे Policy number लिखना हैं।

दूसरे Option में जिस दिन premium भरा उस दिन का (Date/महीना/Year) लिखना हैं।

तीसरे option में कौनसा premium भरा है उसका select करना हैं, उसके बाद Submit पर क्लिक करना हैं।

जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो नीचे आपने जो प्रीमियम भरा है उसकी से रिलेटेड जानकारी दिखाई देगी। अब Receipt No के ठीक सामने आपके Receipt संख्या के ऊपर पर क्लिक करना है, अब “LIC premium receipt” PDF फॉर्मेट मे Open होगी आप इसको Download कर सकते हैं।

Lic Insurance ki Kist kaise bhare घर बैठे ऑनलाइन
lic premium receipt download without login

इस तरीके से lic premium receipt download without login. कर सकते हैं।

FAQ:

Q. lic late fee penalty क्या हैं ?

A. जब आप पॉलिसी की दिए गए निर्धारित समय पर किस्त नहीं झुकाते हैं और पेमेंट लेट हो जाता है तो उस लेट पेमेंट होने के कारण उस पर पेलेंटी लगती है जिसका आपको अतिरिक्त चार्ज देना होता है late fee penalty बोलते हैं।

Q, क्या मैं देय तिथि के बाद एलआईसी प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन कर सकता हूं?

A. हां कर सकते है लेकिन आपको इसका late fee सहित भुगतान करना होगा।

निष्कर्ष:

अगर आप अपनी एलआईसी पॉलिसी की किस्त ऑनलाइन घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल फोन द्वारा भरना चाहते हैं तो यहां पर मैंने बिल्कुल आसान तरीका इस पोस्ट में बताया है, इस तरीके को अपनाकर आप भी बड़ी आसानी से किस्त भर सकते हैं LIC की।

इस पोस्ट में बताए गए तरीके को फॉलो करके अगर आप अपनी एलआईसी की प्रीमियम किस्त भरना ना चाहेंगे तो बिलकुल आसानी से भर पाएंगे।

उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आएगी। अगर पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। धन्यवाद:

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.