Mx player se paisa kaise kamaye

Mx player se paisa kaise kamaye? मैक्स प्लेयर क्या है? Mx player से आप game खेलकर पैसा कमा सकते हैं। आज हम इस पोस्ट में मैक्स प्लेयर क्या है और मैक्स प्लेयर से ऑनलाइन पैसा कैसे कमा सकते हैं। ओर mx player से coin earn कैसे करते हैं? ,इसके बारे में बात करेंगे।

Mx player se paisa kaise kamaye
Mx player se paisa kaise kamaye

About mx player in hindi?

Mx player को 18/07/2011 को एक विडियो देखने का प्लेटफॉर्म के रूप में launched किया गया था, 

Mx player को साउथ कोरिया की,J2 Interactive, Company ने बनया था, बाद में 20/02/2019 को इंडिया की पब्लिशर कंपनी Times Internet ने इसको खरीद लिया और इसको रिलॉन्च किया गया, हंगामा, Sony Entertainment, जैसी कई कंपनियों से license प्राप्त है.

इस mx player media पर 12 भाषाओं में videos, और songs available है।

अब आप इस एमएक्स प्लेयर में गेम खेल सकते है, और अपने खुदके वीडियो को अपलोड कर सकते है, और एमएक्स प्लेयर से आप पैसा भी कमा सकते है। Mx player media अब भारतीय कंपनी है,

mx player क्या है?

Mx player video देखने का प्लेटफार्म हैं। एमएक्स प्लेयर एक विडिओ प्लेयर अप्प, videos player apps है।

इसमे आप यूट्यूब की तरह ही ऑनलाइन विडियो देख सकते है। games खेल सकते है। tv shows, web series, news , live show, movies इत्यादि ऑनलाइन देख सकते है।

साथ में Mp3 गाना भी सुन सकते है। mx player से आप पैसा भी कमा सकते है।

Mx player 67 languages में Available हैं। जिससे आप अपनी भाषा में सारे content देख सकते है।

mx player app को Google play store से अब तक 50Cr+ लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता था कि इसकी popularity कितनी ज्यादा है।

Mx palyer से आप video upload करके पैसा कमा सकते है। mx प्लयेर में विडियो अपलोड करके पैसा कमाने के लिए आपको पहले अकॉउंट बनना होगा और उसपर अपना विडियो अपलोड करना होगा।

जैसे यूट्यूब पर चैनल बनाकर विडिओ अपलोड करते हैं इसी प्रकार आप mx प्लयेर पर भी विडिओ चढ़ाकर Earn कर सकते है।

Mx palyer में Ad free video or movies कैसे देखे?

अगर आप, एमएक्स palyer app में ad free Videos और मूवीज वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए Rs.199 का Mx Gold plan Buy करना होगा,

mx gold प्लान को  buy करने पर आपको ad free movies, web series, and local Videos, बिना Ads disturb वीडियो देख सकते हैं, और new release movie या series का जल्दी आपको एक्सेस भी मिलेगा, mxgold Rs199 का प्लान एक साल तक यूज कर सकते हैं।

MxGold plan Buy करने के लिए आपको अपनी profile के ठीक नीचे Watch Ad free के ऑप्शन पर MxGold के option पर क्लिक करना है, उसके बाद नीचे Buy Now पर क्लिक करके पेमेंट की प्रोसेस को पूरा करना है, उसके बाद इसका लाभ उठा सकते हैं।

Mx player में 10 बेस्ट Features

  • 1: mx player web series
    Mx प्लयेर पर आपको बहुत प्रकार के tv Serials देखने को मिलेगा यहां पर आप धारावाहिक सेरिअल्स ओर big boss show, जैसे कई प्रकार के सेरिअल्स फ्री में देख सकते हैं।
  • 2: mx taka tak apk
    Mx tatak इसका अलग app है पर इसी app में आप mx taka tak के टॉप ट्रेंडिंग विडिओ को भी इसी अप्प में देख सकते।
  • 3: mx player web series
    वेब सिरिअस में आप हिंदी इंग्लिश ओर अन्य भाषाओं में भी कई सारे वेब सिरिअस देख सकते जो कि फ्री मे देखने को मिलते है।
  • 5: mx player video download
    एम एक्स प्लयेर में आप यूट्यूब की तरह ही विडिओ को डाऊनलोड कर सकते है, इस app में लग भग 26GB स्टोरेज फ्री देता है, जिससे आप  इसमे कई सारे long विडिओ को डाऊनलोड करके रख सकते है।
  • 6: mx player movie
    इस mx प्लयेर app में आप हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी free movies देख सकते हैं।
  • 7: MX ShareKaro app
    एम एक्स प्लयेर शेयर करो app से आप xender और share it app की तरह ही किसी दूसरे फ़ोन में फाइल्स को ट्रांसफर कर सकते है। और प्राप्त भी कर सकते है।
  • 8:  watch ad free Videos
    इस app में आप ad free Videos और movies  देख सकते है, इसके लिए आपको coin Earn करने होंगे और उस coin के बदले में ad फ्री कंटेंट देख सकते है।
  • 9:  Earn mx player game
    Mx player आपको game खेलकर पैसा कमाने का ऑप्शन प्रदान करता है, जिससे आप games खेलकर पैसा कमा सकते है। अगर आप गेम्स खेलने के सौकीन है तो इसके बदले में पैसा भी कमा सकते हैं।
  • 10: make private folder  in mx player; 

एमएक्स प्लेयर में आप कोई विडियोज को प्राइवेट रख सकते है, इसमें वीडियो को प्राइवेटली तरीके से अंडर लॉक में रखने का option दिया है, इसके ज़रिए आप किसी ऐसे वीडियो या अन्य सॉन्ग को पासवर्ड डालकर रख सकते है,ताकि आपके अलावा कोई और न देख सके।

Private folder बनाने के लिए ऊपर 3 लाइन दिख रही है इसपर क्लिक करके नीचे से ऊपर की तरफ स्क्रॉल करना है,

वहा पर Local एरिया के ऑप्शन में private foloder का option दिया है इस पर क्लिक करे और  4 अंको का पासवर्ड चुने  फिर Email id डाले  अब ईमेल आईडी पर एक OTP code आएगा उस otp से वेरीफाई करे, इस तरह से आप प्राइवेट फोल्डर बना सकते है।

mx player Application download

mx player apps को आप “गूगल प्ले स्टोर” से डाऊनलोड कर सकते है, mx प्लयेर app को download करने के लिए google play store पर जाए और वहा पर search बॉक्स में type करे “mx player” अब वाह पर सर्च रिजल्ट्स में app show होगा वहा से डाऊनलोड कर सकते हैं।

Mx player se paisa kaise kamaye

Mx प्लयेर से आप लाखों करोड़ों रुपये कमा सकते इस बात की तो में कोई गारेंटी नहीं दे सकता हूं लेकिन mx player आपको पैसे कमाने का ऑप्शन देता जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।

1 अगर आप mx player में  विडिओ अपलोड करके पैसे कमाना चाहते है तो ये आपके पास एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Mx player पर विडिओ उपलोड करके पैसा कमाने के लिए आपको अच्छी Quality का विडिओ बनाकर Upload करना होगा,

उसके बाद mx प्लयेर की टीम उस विडिओ को Reviews करके Approve करेगा और उस video पर Ads चलाएगा, ओर उस ads से आपकी कमाई होगी।

एमएक्स प्लेयर में कौनसे videos ज्यादा चलते है?

Mx player में अधिकतर वीडियो entertainment से रिलेटेड ही होते है,

इसमें अभी टेक्नॉजी के ऊपर इतने वीडियो देखने नही मिलते है, इसलिए अगर आप entertainment पार वीडियो डालते है तो आपके videos को ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा।

Mx player में Game खेलकर पैसा कैसे कमाए?

एमएक्स player में आप games खेलकर पैसा कमा सकते है, इसमें खास बात ये है की इस गेम में आपको एक रुपया भी लगाने ने की जरूरत नहीं है,

आप फ्री ज्वाइन हो सकतें है, और गेम खेलकर जीत सकते हैं,

1: Game खेलकर पैसा कमाने के लिए आपको mx player में जाना है और वहा पर सबसे नीचे Down side में  Games का ऑप्शन है इस पर क्लिक करके खोलना है।

2:  जब आप game वाले option में जाते है तो वहा पर बहुत प्रकार के गेम्स उपल्ध है उसमे से आपको जो गेम्स अच्छे लगे उसको join करना है।

3:  जब आप game में join कर लेते है तो कुछ टाइम में game download होकर स्टार्ट हो जाता है जैसे ही गेम चालू होगा आपको उस गेम को खेलना है।

4: इस गेम से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे अच्छा स्कोर खड़ा करना है, तभी आप पैसा कमा सकते हैं।

5: mx player games में पैसा कैसे मिलता है? एमएक्स प्लेयर game में पैसा आपको तब मिलता है जब आपका स्कोर विनर्स लेवल की लिस्ट निर्धारित की गई है उसमे आता है। नीचे एक उद्धरण से जामजिए

For Example:  मानलो की आपने 1 game में joined किया है, और उस गेम में 20 कुल लोग है, और उस game की prize pool Rs.100 है, और इसमें पहला रैंक हासिल करने वाले को Rs.20 , मिलता है, तो आपको पहला Rank आने पर 20 रुपिया मिलेगा। 

इसी तरह आप पैसा कमा सकते है। इसमें फर्स्ट, सेकंड,थर्ड, रैंक लाने वालो को भी पैसा मिलता है।

Mx player se paisa kaise kamaye

Mx player में videos Upload कैसे करें?

1: एमएक्स प्लेयर app में वीडियो अपलोड करने के लिए आपको सबसे पहले एक account create करना होगा।

Mx player में new account create करने के लिए सबसे ऊपर में Left side में 3 Line  ≡  दिख रही है इसपर tap करके स्क्रूल करे और Sign in करे।

2: mx में Login करने के 3 ऑप्शन है, पहला आप gmail से डायरेक्ट लॉगिन कर सकते है। दूसरा फेसबुक से भी login कर सकते है। तीसरा है मोबाइल नंबर का आप मोबाइल नंबर से भी login कर सकते है।

आपको जो ठीक लगे उससे signup करदे। गूगल पर फ्री जीमेल आईडी कैसे बनाए??

3: एमएक्स player में account बनाने के बाद Help के option पर जाना है, और यहां पर एक पेज खोलता है।

Mx player se paisa kaise kamaye

4 : Become An Mx Creater, के option को open करे, Form को भरे।

1 ; Full Name, में अपना नाम लिखे।

2 ; Email Address, में अपना ईमेल अड्रेस लिखे।

3 ; Contact number, में अपना फ़ोन नंबर लिखे।

4 ;  Link to Your Videos, में अपने Youtube channel का Url Link डाले, अगर आप website का Url डालना चाहते है तो भी डाल सकते है।

5 ;  Accept All Terms and Conditions, पर टिक करे।

6 ; Submit, सभी Details को सही भर कर Submit करदे, अब आपका वीडियो mx में file हो चुका है, अब mx player की तरफ से  Review करने के बाद Email आने का wait करे,

आपका Videos Approve होता है या नहीं इसका आपको एक ईमेल के माध्यम से रिप्लाई मिलेगा, उसके बाद आप आगे की जर्नी स्टार्ट कर सकते है।

मैक्स प्लेयर से coins कैसे earn करे?

एमएक्स प्लयेर से आप कई तरह से coins प्राप्त कर सकते है, जैसे विडिओ देख कर, गेम खेलकर, ads देख कर, लॉगिन करके, app को इनवाइट करके, इस तरह आप बहुत सारे कॉइन प्राप्त कर सकते हैं।

और उस coins को Redeem करके किसी साइट पर ऑनलाइन शॉपिंग पर डिस्काउंट code प्राप्त कर सकते है।  और ad free Videos movies देख सकते है।

1 Login First Time,  Earn100 coins?
जब आप mx player में पहली बार login करते है, आपको 100 मिलता फर्स्ट लॉगिन बोनस के रूप में। यह केवल पहली बार लॉगिन करने पर ही मिलता है।

2 Appley An Invention code, Earn 100 coins?

जब आप पहेली बार मैक्स प्लेयर में एंटर होते हैं, और लॉगिन करते है, उसके बाद Appley An Invention code के ऑप्शन पर क्लीक करके किसी का रेफर कोड़े/invit code डालना है, इसका आपको 100 coins मिलेगा।

3 invite your friends and earn 50 coins?
अगर आप मैक्स प्लेयर app को अपने दोस्तों के साथ share करते है, ओर आपके दोस्त आपके द्वारा भेजा गया link/invite code, से app डाऊनलोड करते हैं और रिजिस्टर करते वक़्त इस कोड को use करते है तो आपको 50 coins मिलेगा।

4 Ads देखे और coins प्राप्त करे?

अगर आप अधिक coins कमाना चाहते है,तो मैक्स प्लेयर आपको इसका ऑप्शन देता है जिससे आप हर बार ads देखकर, पर ads 10 coins मिलेगा इसको आप जितनी बार ads देखेंगे उतनी बार 10 coins मिलते रहेंगे।

5 Daily check in से coins Earn करे?

यहां पर एक डेली चेक इन का option है जिससे आपको रोज सिर्फ चेक इन के ऑप्शन में जाना है और चेक इन पर क्लिक करना है उसके बदले में आप रोज 25 coins Earn कर सकते है।

एमएक्स प्लेयर में coins का कैसे use करे?

एमएक्स प्लेयर में अर्निंग किया गया coins को आप online shopping करने में यूज कर सकते है, डिस्काउंट कूपन के रूप मे, जैसे  आप mx से 350 coins Earn करते तो उस coins को Redeem करना होता है,

Earn किए coins को Redeem करने के लिए अपनी profile में जाए और Redeem Now पर क्लिक करे, अब वहा पर आपको Online shopping की बहुत सारी Websites दी गई है, उसमे से आपको किस साइट से शॉपिंग करनी है,

For example: अगर आपको Zometo से खाना मंगवाना है, तो Zometo का वहा पर ऑप्शन मौजूद हैं, उसमे Redeem 350  पर क्लिक करे इसमें आपको 50% डिस्काउंट कूपन कोड मिलेगा, जिससे आप जोमेटो पर ऑडर करने पर 50% discount प्राप्त कर सकते हैं।

एमएक्स player से Paytm में पैसा कैसे डाले?

 1 ;  mx player से paytm में पैसा डालने के लिए सबसे पहले आपको एमएक्स player को पेटीएम से Link करना होगा

 2 ;  paytm को mx player के साथ लिंक करने के लिए ऊपर की साइड में Earn किया गया पैसा Earning Box / Your Redeemable Balance में दिखता है, इस पर क्लिक करे। वहा पर आपका Mx Rewards show करता है।

 3 ;  paytm को एमएक्स के साथ link करने लिए नीचे अपना वो मोबाइल नंबर दर्ज करे जो paytm से connected है, मोबाइल नंबर डालने के बाद सबमिट करें,

 4 ; अब आपके मोबाइल नंबर पर एक Verify का Massage आएगा, मैसेज में 4 अंकों का  code आएगा, उसको या पर डालना है, और वेरीफाई पर क्लिक करना है, जैसे ही कोड डाल कर verify करेंगे आपका mobile number MX में Verified  हो जाएगा,  और आपका फ़ोन नंबर Mx player से Linked हो जाएगा।

Mx player से Paytm में पैसा Transfer कैसे करें?

एमएक्स player को Paytm से लिंक करने के बाद cash out के option पर क्लिक करे और Amount डाले उसके बाद Cash out बटन पार tap करे ध्यान रहे कि अभी के टाइम में आप mx player से सिर्फ Rs.20 withdraw कर सकते है एक दिन में। एक सप्ता में Rs140,  और एक महीने में Rs.600  withdraw कर सकते है।  सबसे पहले आपको अपना paytm KYC Verify करना होगा।

Mx player se paisa kaise kamaye

एमएक्स प्लेयर पर फोटो कैसे लगाएं

अगर आप एमएक्स player में अपनी “profile picture add” करना चाहते है तो इसके लिए आप mx player profile के जरिए  direct photo नही लगा सकते है  mx player में फोटो लगाने के लिए आपको अपनी Email id की प्रोफ़ाइल में image Add करना होगा उसके बाद आपकी एमएक्स player profile में फोटो Automatic दिखने लगेगा।

एमएक्स प्लेयर से वीडियो  डाउनलोड कैसे करें,

अगर आप एमएक्स player से वीडियो डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले उस विडियो को open करे और उस विडियो के नीचे देखेंगे तो एक Download करने का बटन दिया गया है, उस डाउनलोड बटन पर क्लिक करे और विडियो की Quality select करे जैसे मीडियम या low  फिर डाउनलोड now करे, अब आपके videos downloading होना स्टार्ट हो जाएगा।

मुझे पूरी उम्मीद है की मेने, “Mx player se paisa kaise kamaye” और एमएस प्लेयर क्या है। इसकी जो जानकारी दी है, वो आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए Helpful रहेगी  अगर आपके कोई प्रश्न है तो कमेंट करके बता सकते है। धन्यवाद:

Please share this on social media

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.