पोस्ट का पर्मालिंक SEO  फ्रेंडली कैसे बनाएं?

पोस्ट का पर्मालिंक SEO  फ्रेंडली कैसे बनाएं? How to Make Permalinks SEO Friendly? जब हम ब्लॉग या website में post लिखते है तो उसमें post का Permalink या post का url Address होता है,

make seo frierndly post permalink in wordpress
make seo frierndly post permalink in wordpress

वो Automatic पोस्ट टाइटल  के अनुसार permalink Generator हो जाता है जो कि Permalinks SEO Friendly नहीं होता है। 

या तो बड़ा होता है या अटपटा चटपटा सा लगता है।  जो SEO के लिए अच्छा नहीं होता है  और google पर जल्दी search में भी  नहीं आता है।

Post Permalink को  मैनुअली Custom तरीके से Edit  करके seo friendly बनाना पड़ता है।  keyword के हिसाब से। ताकि कोई google में उस keywords से Related search करे तो आपकी पोस्ट भी सर्च बार list में आ सके।

पोस्ट Permalink  एक SEO factors है?

किसी भी आर्टिकल को Top Rank में लाने के लिए , उस आर्टिकल का टाइटल, डिस्क्रिप्शन , Post permalink , बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं।

आइये इस पोस्ट में जानते है की पोस्ट का permalink SEO Friendly कैसे बनाते है ।

जब हम पोस्ट लिखते हैं तो उस post का एक permalink बनाते हैं ताकि कोई भी हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट तक पहुंचना चाहे तो उस url link के जरिये पहुंच सके।

यूआरएल Link उस पोस्ट का Address होता है जो domain name/ के बाद post का permalink होता है यही  post या page  तक पहुचने का Address होता है जिसे permalink / स्थायी लिंक कहते हैं।

Permalink URL Link Address kya hai | url full form | Permalink meaning Hindi

permalink किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग Post/Page  का URL-Uniform Resource Locator Address होता है। इसी यूआरएल लिंक को ही Permalink बोलते है।

किसी भी Post या Page तक पहुंचने के लिए  उस पोस्ट या पेज का URL Link एक  मात्र Address होता है।

कोई भी visitor आपकी पोस्ट तक पहुंचना चाहे तो इस Permalink URL address, पर क्लिक करके पहुंच सकता है।

 किसी भी  पोस्ट  या पेज का  Permalink क्यों जरुरी हैं ?

 अगर आप एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है और उस वेबसाइट पोस्ट या पेज लिखकर पब्लिश करते है। अब आप चाहते है की सभी लोग आपके पोस्ट में आये और पोस्ट को पढ़े. तो आपको उस पोस्ट तक पहुंचने का url Address की जरूरत पड़ती हैं। उस URL Link के जरिये ही  विज़िटर्स आपकी पोस्ट में प्रवेश करेंगे। 

Perfect Seo Friendly Post Kaise Likhe 15 Tips

  सिंपल भाषा मे post link के बारे समझना है तो जैसे एक खेत में जाने का रास्ता होता है जिस रास्ते से खेत तक पहुंचा जाता यानी उस खेत का रास्ता उस खेत तक पहचाने का Address होता हैं।

ठीक उसी तरह एक पोस्ट तक पचने का post link उस post का Address होता हैं।  URL  link को Slug भी बोला जाता है।

पोस्ट का पर्मालिंक SEO  फ्रेंडली कैसे बनाएं

Read also>

Post Permalink कितनी लेंथ का होना चाहिए ?

पोस्ट का URL Address  Link ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए, और बहुत छोटा भी नहीं होना चाहिए।

  • पोस्ट  लिंक की length 40 से 50 characters  के आस पास होनी SEO के लिए  अच्छी रहती है।
  • लिंक में Stop वर्ड का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • परमालिंक में पावर वर्ड का यूज़ करे।
  • आर्टिकल का  मुख्य कीवर्ड जोड़ना चाहिए यूआरएल लिंक में।
  • यूआरएल लिंक केवल Hinglish या English में बनाना चाहिए।

Permalink कैसा होना चाहिए?

Post का url  link  एक दम सिम्पल होना चाहिये “Keep a simple URL structure” ताकि हर किसी को समझ में आये और कोई याद रख पाए।  जैसे किसी को आपकी पोस्ट पसंद आ गई लेकिन उसके पास अभी पढ़ने का टाइम नहीं है तो दुबारा उस url को type करके पढ़ सके।

Bad Permalinks Example?

❎   https://indianbloghelp.com/wordpress-me-post-pemalink-seo-frierndly-234#

❎  /post-pemalink-kaise-@#%$

❎ /post-pemalink-कैसे बनाते है 654

❎ /पर्मालिंक-कैसे-बनाते-है

Good SEO Permalink Example

example.com/Seo-friendly-post-kaise-likhe

 google.com/Online-psisa-ksise-kamaye 

✅  wordpres.com/wordpress-me-post-permalink-seo-friendly-kaise-banaye

Permalink structures को आप इन 4 तरीके से Edit कर सकते है

वर्डप्रेस आपको पर्मालिंक  Structures को Custom तरीके से Set करने का ऑप्शन प्रदान करता है। जिससे  URL structures  को Custom तरीके से सेटिंग्स करके अपनी पसंद के अनुसार “एक SEO Friendly परमालिंक सेट कर सकते है”

वर्डप्रेस पर नया ब्लॉग बनाते है , तो Permalink,  Default रूप से सेट होता जो  Plain Option पर सेलेक्ट होता है।  , ;  जो  अच्छा नहीं दिखता है, और SEO फ्रेंडली यूआरएल लिंक भी नहीं बंनता है।

Permalinks  Structure; को   setting करने के लिए wordpress में लॉगिन करने के बाद  Dashboard पर आना है और Settings के ऑप्शन से  permalinks के ऑप्शन पर क्लिक करना है।  यहां पर Common Settings मिलता है।

पोस्ट का पर्मालिंक SEO  फ्रेंडली कैसे बनाएं

Permalinks को अपने हिसाब से  सेट करने के लिए  Custom Structure ऑप्शन  को चुनना होगा।  Custom Structure पर select करने के बाद  %postname% इस   tags: यूज़ करे।  उसके बाद Save Changes पर क्लिक करके सेव करदे।

पोस्ट का पर्मालिंक SEO  फ्रेंडली कैसे बनाएं?

3 आसान  तरीके  post Permalink को SEO friendly  बनाने का wordpress में।  3 Easy Ways To Make Post Permalink SEO Friendly In WordPress.

इस पोस्ट में 3 तरीके से post link को seo friendly कैसे बनाएं इसके बारे में बात करते हैं।  ये तीन तरीके wordpress के लिए हैं।

ब्लॉग  के लिए SEO friendly post कैसे लिखे इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़े।

1 : wordpress में  post link Edit, करने का पहला तरीका [classic Editor]

इस पहले वाले तरीके में हम classic Editor Plugin, से Post Permalink Edit करना सीखेंगे।

Post link; को SEO  फ्रेंडली  करने के लिए सबसे पहले wordpress में Login करे
Login करने पर dashboard में आ जायंगे।
अब dashboard में left साइड Collapse Menu में wordpress के सारे options मिलते है।  उसमे से Posts  option पर click करे।  अब आप All Post, section में आ जायंगे।

अब classic Editor में पोस्ट को  open  करना है। 

अब  उस पोस्ट को open करना है जिसका post Permalink Edit करना चाहते हैं। अगर New Post का लिंक Edit   करना चाहते है तो भी फार्मूला एक ही है।

अब आप कंटेंट टाइपिंग बॉक्स में आ जायेंगे।  जहा से आप पोस्ट को लिखते है या Edit करते।
कंटेंट टाइपिंग बॉक्स में सबसे ऊपर Post का Title होता है, उसके ठीक निचे Post Permalink Edit का option होता  है।  इस Edit option पर click करे और अपने हिसाब से link को Edit करना चाहते है या चेंज करना चाहते है तो  कर सकते हैं। Ok

पोस्ट का पर्मालिंक SEO  फ्रेंडली कैसे बनाएं

2 : दूसरा तरीका post Permalink को seo friendly (seo plugin) द्वारा  बनाने का ?

इस दूसरे तरीके में Rank Math और Yoast SEO; SEO Plugin से Permalink, कैसे Edit करे इसके बारे में बताऊंगा। 

1; post को open करे और यदि आप seo plugin को use करते है तो , ज्यादातर ब्लोग्गेर्स  Rank Math या  Yoast SEO का use करते है।  तो इसमें में SEO  plugin की मदत से post slug कैसे मैनुअली seo  फ्रेंडली  बनाये  इसके बारे में बात करते है। Post URL  link change करने के लिए  वो पोस्ट खोले जिसका Permalink Edit करना चाहते है।

2 अब post को ऊपर से निचे की तरफ scroll करे और  Edit snippet   पर क्लीक करे। 
3 Edit snippet option में Yoast Plugin  में   Slug का option मिलता है , इसमे आपका Automatic post link Generate पहले से होगा इसको हटा कर अपने हिसाब से set कर सकते हैं।

Rank Math Plugin में Edit snippet option  पर क्लिक करते है तो  Permalink का ऑप्शन मिलता है। इसमें अपने हिसाब से Edit या चेंज कर सकते है। ज्यादा आसानी से समझने के लिए  इस Image को देखे।

पोस्ट का पर्मालिंक SEO  फ्रेंडली कैसे बनाएं

 3  पोस्ट का पर्मालिंक {Block Editor} से  Edit करना का तीसरा तरीका ?

इस तीसरे तरिके में आपको Block Editor से पोस्ट का लिंक Edit या Change करने के बारे में बताऊंगा। 

सबसे पहले अपने वर्डप्रेस में लॉगिन करके All  Posts के सेक्शन में आना है और अपनी पोस्ट को Block Editor में खोलनी है।  उसके बाद राइट साइड में Block Settings का Options है , उस पर क्लिक करना है, फिर Post के ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद वहां पर Permalink का एक ऑप्शन मिलते है इस पर टप  करने पर URL Slug में पोस्ट का लिंक होता है , अब इसको अपने हिसाब से Edit क्र सकते हैं। 

  • इस तरह से आप post Permalink को edit कर सकते है।  SEO Friendy  बना सकते है।   google में आसानी से Search में आ सके ऐसा  बना सकते हैं।

FAQs:

Q.1 क्या Permalink बार बार बदल सकते हैं ?

Ans. नहीं, क्योंकि Permalink, किसी भी पोस्ट या पेज का स्थायी लिंक होता है, और इसको बार बार चेंज करने से रैंकिंग में प्रभाव पड़ता है और इसको Redirect ना करने पर 404 Erorr आता है जो SEO के लिए अच्छा नहीं है।

Q.2 पोस्ट का पर्मालिंक Edit करने के बाद क्या करे ?

Ans. जब एक बार पोस्ट को पब्लिश कर देते है, और उसके बाद फिर कभी पोस्ट का यूआरएल-लिंक Edit करने की जरूरत पड़े तो Edit करने के बाद 301 Redirect कर देना चाहिए ताकि 404 Erorr ना आये। और बिना कोई SEO Affect Visitors उस पोस्ट तक पहुंच सके।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में मैने “पोस्ट का पर्मालिंक SEO  फ्रेंडली कैसे बनाएं” और पोस्ट का पर्मालिंक या Slug को कैसे Edit करे.  इसके बारे में पूरी डिटेल्स के साथ बताया। इस पोस्ट की हेल्प से आप भी बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग पोस्ट का पर्मालिंक एडिट या चेंज  कर  सकते है। 

 उम्मीद करता हूं कि ये post आपके लिए बहुत ही helpful रही होगी। आपका कोई सवाल है तो comment करके पूछ सकते है।  अगर पोस्ट अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।  धन्यवाद ;

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.