ब्लॉगिंग क्या है और इसको साधारण भाषा में कैसे समझे?

ब्लॉगिंग क्या है और इसको साधारण भाषा में कैसे समझे? ब्लॉगिंग को आप साधारण भाषा में समझना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें, ब्लॉगिंग के बारे में अब बहुत सी बात है सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है, लेकिन फिर भी बहुत से लोग हैं जो अभी भी साधारण भाषा में ब्लॉगिंग को नहीं समझ पा रहे हैं कि blogging आखिर है क्या, तो उनके लिए यह पोस्ट है जो बिल्कुल सिंपल और सरल भाषा में लिखी गई है।

ब्लॉगिंग क्या है और इसको साधारण भाषा में कैसे समझे?
ब्लॉगिंग क्या है और इसको साधारण भाषा में कैसे समझे?

ब्लॉगिंग एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होता है जहां पर आप अपने ज्ञान को लिखकर प्रकाशित कर सकते हैं

ब्लॉगिंग के माध्यम से आप अपने नॉलेज के आधार पर सामग्री लिखकर सार्वजनिक रूप से पूरी दुनिया में फैला सकते हैं

गूगल पर जाकर आप कुछ भी सर्च करते हैं तो वह सारी जानकारियां आप तक कहां से आती है एक Blogging के माध्यम से ही पहुंचती है।

आपको किसी चीज के बारे में जानकारी हासिल करनी होती है तो इसके लिए आप कहां पर जाते हैं या तो Youtube में जाकर video search करते हैं या फिर Google में जाकर Search करते हैं।

ब्लॉगिंग क्या है और इसको साधारण भाषा में कैसे समझे?

एक Blog बनाया जाता है ऑनलाइन blogger.com या फिर wordpress.org प्लेटफार्म पर और Blog बनाने के बाद उस ब्लॉग पर रोज नए-नए पोस्ट को लिखकर पब्लिश किया जाता है।

ब्लॉग  बनना और उस ब्लॉग पर Daily नए-नए Post लिखकर सार्वजनिक रूप से Publish करना, इस प्रक्रिया को ब्लॉगिंग कहा जाता है।

जब आप गूगल पर जाकर कुछ भी जानकारी के लिए सर्च करता है तो वह अधिकतर जानकारियां इस ब्लॉगिंग के माध्यम से ही आती है।

जब आप गूगल प्लेटफार्म पर कुछ चीज को लिखकर सर्च करते हैं तो आपने देखा होगा कि सभी वेबसाइट की एक लिस्ट आ जाती है वहां सर्च बार में,
यह एक ब्लॉग या वेबसाइट होती है जहां पर आपने जो कीवर्ड सर्च किया है उसी की वर्ड से संबंधित आर्टिकल उन वेबसाइट पर लिखकर पब्लिश किए गए हैं,
 
जब आप गूगल पर उस आर्टिकल से मिलते जुलते Keywords Search करते हैं तो उन ब्लॉगिंग में पहले से ही पब्लिश किए हुए पोस्ट गूगल सर्च रैंक में दिखने लगते हैं और उस पर जब हम क्लिक करते हैं  सीधे उस ब्लॉग पर पहुंच जाते हैं जहां पर हम जैसे Bloggers ने हमारे लिए जानकारियां लिखकर पब्लिश की हुई होती है।

Blogging post Showing in Google Search Results

Blogging कैसे काम करता हैं?

ब्लॉगिंग कैसे काम करता है इसके बारे में हम कुछ उदाहरण देकर आप को समझाना चाहेंगे।

for an example:

जैसे आपने गूगल में जाकर सर्च किया की, (online Paisa kaise kamae)

अब इस कीवर्ड से संबंधित जानकारी आपको गूगल पर कहां से मिलेगी क्योंकि Google खुद तो इसके बारे में लिखता नहीं है।

तो इसके बारे में जानकारी एक आम ब्लॉगर ने अपने ब्लॉग पर लिखकर पहले से ही रखी होती है, और जब आप गूगल में लिखकर सर्च करते हैं तो गूगल उस Blogger की पोस्ट का Url link ?  और Title आपके सामने दिखाता है,
फिर आप उस link पर क्लिक करते हैं और आप सीधे उस blog की post पर पहुंच जाते हैं इस जानकारी को पढ़ने के लिए।

Rank Math SEO Plogin se post ka Permalink Edit कैसे करे?

एक और उदाहरण से समझते हैं Blogging को

मान लो कि एक (A) नाम का student है और उस (A) नाम के Student को पढ़ाई के लिए एक ? Laptop खरीदना है

लेकिन उसे A नाम के स्टूडेंट को यह पता नहीं है कि सबसे अच्छा पढ़ाई के लिए लैपटॉप कौन सा आता है

अब वह A नाम का स्टूडेंट Online Google पर जाकर सर्च करेगा
की (पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा लैपटॉप कौन सा है)

अब आप सोच रहे होंगे कि उस ए नाम के स्टूडेंट को ऑनलाइन गूगल पर जानकारी लैपटॉप के बारे में कहां से मिलेगी

तो यहीं पर ये Blogging का माता करता है, कि Blog पर पहले से ही उन Blog  के Author ने या उनकी Team ने Laptop के बारे में deep researching करके कुछ लैपटॉप्स जो पढ़ाई के लिए सबसे अच्छे हैं,
उस टॉपिक्स पर पोस्ट लिखकर पब्लिश की हुई होती है

Students ke liye best Laptop  Example image, Is explained by giving example of laptop in image.

 जब वह A नाम का स्टूडेंट गूगल पर जाकर सर्च करेगा तो उसको उस  Blog की पोस्ट दिखाई देगी और उस पर जाकर वह लैपटॉप के बारे में पूरी जानकारी पता कर सकता है।

ब्लॉग क्या है उदाहरण सहित समझाइए?

संक्षेप में हम ब्लॉगिंग के बारे में बोला जाए तो यह ऑनलाइन फाइल होती है जिसमें हम कांटेक्ट लिखकर पब्लिश करते हैं, इमेज अपलोड करते हैं, वीडियो डाल सकता है, आपके पास ऐसे कोई पर्सनल डॉक्यूमेंट है तो इसको भी अपलोड कर सकते हैं।

अब शायद आप समझ गए होंगे कि ब्लॉगिंग क्या है।

Bloggers कौन होता है?

साधारण भाषा में कहा जाए तो जैसे एक गाड़ी को चलाने वाला को हम ड्राइवर बोलते हैं, ठीक उसी तरह Blogging करने वाला या Blog चलाने वाले को ब्लॉगिंग की भाषा में ब्लॉगर्स बोलते हैं।

जो व्यक्ति ब्लॉग बनाकर उस ब्लॉग पर Contents  लिखता हैं, और उस Blogging को Manege करता हैं उसको bloggers बोलते हैं।

जो ब्लॉग का Author होता है, या Blog founder और co-founder, Blog admin को भी आप ब्लॉगर्स बोल सकते है।

ब्लॉगिंग कौन कर सकता है?

जिस व्यक्ति के पास एक शानदार Idea है और वह उस आइडिया को ऑनलाइन दूसरे लोगों के साथ साझा करना चाहता हैं वह ब्लॉगिंग कर सकता है।

अगर आप एक अच्छे contact writer है और  कुछ अलग करने का नजरिया रखते हैं तो आप Blogging में आ सकते हैं और अपने टैलेंट को अन्य लोगों तक पहुंचा सकते हैं, और इससे पैसा भी कमा सकता है।

Blogging में क्या-क्या काम होता हैं?

जब आप ब्लॉगिंग की फील्ड में आते हैं तो आपको अपने ब्लॉग को manage करना होता है, अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल भी जिसने पड़ता है, और Blog में अगर टेक्निकल प्रॉब्लम आती है तो उसका भी समाधान आपको ढूंढ कर करना पड़ता है, ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए आपको Technical SEO की भी जानकारी होनी चाहिए।

Perfect Seo Friendly Post Kaise Likhe-17 Tips

अपने ब्लॉग की Reputation बनाने के लिए आपको लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करना और उन Readers के भरोसे के लिए आपको अपने ब्लॉग पर ईमानदारी से काम करना होगा,

लोगों को जो भी आप जानकारी दे रहे हैं उसका पूरा आपको भी ज्ञान होना चाहिए, और ऐसी जानकारी कभी Publish नहीं करनी चाहिए जिसमें आधी अधूरी नॉलेज हो और किसी का उससे नुकसान हो जाए।

Web Story बनाकर website पर ट्रैफिक कैसे लाएं?

लोग आपके ऊपर भरोसा करें इसके लिए आपको पहले से ही ईमानदारी से काम करना होगा उनके लिए। अगर आप अपनी वेबसाइट पर ऐसी सामग्री Publish करते हैं जिससे लोग बोर होते हैं, जिसमें आधी अधूरी जानकारी होती है, या फिर आपका पर्सनल उस में स्वार्थ ज्यादा जुड़ा हुआ होता है तो फिर लोग आप ऊपर भरोसा करना छोड़ देंगे कुछ समय बाद।

Free blogging कहां से सीखे?

अगर आप फ्री ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं तो ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट है जो आपको फ्री में ब्लॉगिंग में जानकारी देती है

आप हमारे इस https://www.indianbloghelp.com पर भी ब्लॉगिंग के बारे में बहुत सारी Technical Informations प्राप्त कर सकते हैं, यहां पर इस website पर हम रेगुलर हिंदी में ब्लॉगिंग से जुड़ी भी जानकारियां पब्लिश करता है जो आपके लिए बहुत ही काम Helpfull रहेगी ब्लॉगिंग की फील्ड में।

Blogging करने के लिए Best platform कौनसे हैं?

ब्लॉगिंग करने के लिए 2 सबसे famous platform है एक wordpress.org और दूसरा है blogger.com, वर्डप्रेस पर आप अगर ब्लॉकिंग करना चाहते हैं तो यहां पर आपको domain और Hosting को खरीदना पड़ेगा जबकि ब्लॉगर.कॉम में आप बिल्कुल फ्री में ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

सिर्फ ₹89 में.com domain कैसे खरीदे GoDaddy से

WordPress पर Blog बनाने के लिए  free domen के साथ web hosting कहाँ से ख़रीदे इसके बारे में जानकारी के लिए आप इस post को पढ़ सकते हैं

होस्टिंग खरीद ते टाइम इन 10 बातों का रखें ध्यान

Blogger.com पर फ्री ब्लॉगिंग कैसे करें इसके बारे में जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं Fee Blog Kaise banaye in Hindi

FAQs:

Hosting और Domain खरीदे बगैर Blogging कैसे करें?

इसके लिए blogger.com सबसे अच्छा प्लेटफार्म है जहां पर आप बिना hosting और डोमेन खरीदे ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

ब्लॉग का उद्देश्य क्या है?

आप एक उद्देश्य लेकर चलते हैं कि मुझे इस विशिष्ट टॉपिक्स के बारे में  जानकारी लिखकर लोगों तक पहुंचाना है तो वही आपके ब्लॉग का उद्देश्य बन जाता है।

निष्कर्स:

ब्लॉगिंग क्या है? इस Topic  के अंत में, मैं यही कहना चाहूंगा कि अगर आप Blogging इनके बारे में जानकारी चाहते हैं तो (ब्लॉगिंग क्या होता है और इसको साधारण भाषा में कैसे समझे?) इस पोस्ट में मैंने इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई है, उम्मीद करता हूं पोस्ट अच्छी लगेगी।

अगर आप ब्लॉगिंग के बारे में अधिक जानना चाहते हैं और यह चाहते हैं कि ब्लॉगिंग क्या है और कैसे काम करता है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ना चाहिए।
  पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद:

Please share this on social media

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.