Top 7 Best Android Apps : यात्रा करते समय बहुत काम आएंगे

Top 7 Best Android Apps? यात्रा करते समय बहुत काम आएंगे। इन 7 एप्लीकेशन को अपने एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल करके दो ताकि यात्रा करते वक्त आपको बहुत काम आएंगे।

Most useful Android apps in daily life in all time. अगर आप कहीं पर यात्रा कर रहे है या घूमने के शौकीन हैं तो आपके फोन में यह वाले 7 एंड्राइड एप्लीकेशन जरूर होने चाहिए, ये बहुत ही कमाल के एप्लीकेशन है जो आपके Travel के दौरान बहुत आपकी मदद कर सकते हैं ।

मैं इस पोस्ट में आपको इन पांच एप्लीकेशन को एक-एक करके बताऊंगा। Most useful Android apps in daily life.

एंड्रॉयड फोन आजकल हमारी हर जरूरतों को लगभग आसान करता जा रहा है, हर काम में एंड्रॉयड फोन हमारी बहुत ही मदद करता है ऐसे में अगर आप एंड्रॉयड यूजर्स है तो आपको यह पता होना चाहिए कि हम एंड्राइड फोन का और एंड्रॉयड एप्लिकेशन का किस तरह से सही उपयोग कर सकते हैं जिससे हमारा काम आसान होता है।

Most daily used apps: एंड्राइड फोन में अगर हम एंड्राइड एप्लीकेशन का सही उपयोग करें तो बहुत ही हमारा काम Easy कर देता है, और हमारे काम में वह तेजी भी लाता है, चाहे वह इंफॉर्मेशन का काम हो चाहे पेमेंट का काम हो या कोई भी और काम एंड्रॉयड एप्लीकेशन बहुत हेल्प करते हैं हमारी।

Top 7 Best Android Apps: यात्रा करते समय बहुत काम आएंगे?

7 Popular mobile apps. Most Popular Free Apps on Google Play ,  top 7 Trending Apps Worldwide. रुझान ऐप्स लिस्ट हिंदी में।

हिंदी में शीर्ष 7 लोकप्रिय ऐप्स की सूची:

  1. Weather
  2. Google map
  3. DigiLocker
  4. Google Photo App
  5. Google Pay
  6. Keep Notes
  7. Youtube

1; Weather app

अगर आप कहीं पर घूमने जाने वाले हैं तो सबसे पहले वहां का वेदर कैसा है उसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी होता है तभी आप घूमने का सही तरीके से आनंद उठा पाते हैं।

वेदर एप्लीकेशन यह ऐसा एप्लीकेशन है जो आपको मौसम की हर तरह की जानकारी देता हैं, जैसे कि अगर आप कहीं घूमने के लिए गए या घूमने जाने वाले और आपको वहां के स्थान का वेदर कैसा है उसके बारे में जानकारी लेनी है तो आप आसानी से पता कर सकते हैं, जैसे कि वहां बारिश का मौसम कैसा रहेगा इस तरह की जानकारी ले सकते हैं। Masuam App भी अच्छा है इसको भारत सरकार ने बनाया है। AccuWeather सबसे popular app हैँ इसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। mobile se mausam ki jankari kaise kare

Top 7 Best Android Apps यात्रा करते समय बहुत काम आएंगे

2; Google map

गूगल मैप आपको हर उस स्थान तक पहुंचने का सही लोकेशन बताता हैं। गूगल मैप के जरिए आप किसी भी स्थान का लोकेशन पता कर सकते हैं, चाहे वह होटल हो या मंदिर हो या दुकान कोई भी हो आप वहां का आसानी से पता कर सकते है और गूगल मैप के जरिए आप उस स्थान तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

गूगल मैप के जरिए आप अपना खुद का लाइव लोकेशन पता कर सकते हैं जहां पर आप खड़े हैं उसी स्थान का लाइव लोकेशन भी जान सकते हैं।

Top 7 Best Android Apps यात्रा करते समय बहुत काम आएंगे

गूगल मैप के जरिए आप किसी को भी अपना लाइव लोकेशन सेंड कर सकते हैं।

3; DigiLocker

अगर आप कहीं पर घूमने जा रहे हैं तो आपको अपना सभी डॉक्यूमेंट पास में रखना बहुत ही जरूरी है, जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, इस तरह का डॉक्यूमेंट आपके पास आपकी पहचान के लिए बहुत जरूरी है साथ में रखना,

लेकिन अगर आप इन सभी डाक्यूमेंट्स को अपनी जेब में लेकर नहीं घूमना चाहते हैं तो इसका आसान रास्ता है कि आप डीजी लॉकर को अपने एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल कर दें ।

इस डीजी लॉकर में आप वह सारे Documents रख सकते हैं, जैसे की स्कूल की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, और वैक्सीन सर्टिफिकेट, इस तरह के और भी कई डॉक्यूमेंट है जो आप डीजी लॉकर में रख सकते हैं जिससे आपको उन सभी पेन और आधार कार्ड को जेब में लेकर नहीं घूमना पड़ेगा। डीजी लॉकर में जो भी डाक्यूमेंट्स आप रखतें उसको आप जरूरत पड़ने पर दिखा सकते हैं यह सभी जगह पर मान्य हैँ।

4; Google Photo App

अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो वहां पर बिताई गई यादों को अपने मोबाइल में वीडियो और फोटोस के जरिए फोटो खींच कर अपने फोन में सेव करके जरूर रखना चाहेंगे।

लेकिन बहुत ज्यादा फोटो या वीडियो को मोबाइल में रिकॉर्डिंग करके रखने से मोबाइल भी Hang होने लगता है और सही तरह से परफॉर्मेंस नहीं देगा।
ऐसे में अगर आप गूगल फोटो एप को अपने फोन में डाउनलोड कर लेते हैं तो आप बहुत सारे फोटो और वीडियो को इस ऐप में सेव करके रख सकते हैं, और मोबाइल को खाली कर सकते हैं ताकि और मोबाइल में स्पेस मिले। वीडियो और फोटोस के लिए इस फोटो ऐप में आप 15 जीबी तक फ्री फोटो और विडीओ और डॉक्यूमेंट को सेव करके रख सकते हैं यह गूगल का फ्री क्लाउड स्टोरेज हैं।

इस गूगल फोटो ऐप्स की खास बात यह है कि यह आपके इमेज और वीडियो डाक्यूमेंट्स को कई सालों तक जब तक आप डिलीट नहीं करेंगे तब तक, आप इसको कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। अगर एक मोबाइल गुम हो जाता है तो उसे दूसरे मोबाइल में सेम ईमेल आईडी से साइन इन कर के आप उसी Photo और video को वापस एक्सेस कर सकते हैं।

5; Google Pay

अगर आप घूमने जा रहे तो आपको पता होना चाहिए कि हरदम जेब में बहुत सारा पैसा केस लेकर नहीं घूम सकते हैं, हालांकि आप एटीएम साथ में रख सकते हैं, लेकिन गूगल पर ऐप के जरिए आप कहीं पर भी होटल में रुकते हैं तो आसानी से होटल का बिल चुकता कर सकते हैं, मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं, आसानी से कहीं पर नाश्ता करने गए तो छोटे से नाश्ते की दुकान पर भी आप मिल चुका सकते है गूगल पर के जरिए। और यह app बिल्कुल फ्री है और other App से सिक्योर भी हैं। Google pay में Sign Up करते ही RS.101 मिलेंगे

गूगल pay ऐप में बहुत सारे ऑप्शन है, जैसे आप मूवी का टिकट बुक कर सकते हैं, ट्रैवलिंग के लिए टिकट बुक कर सकते हैं, पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, लाइट बिल भर सकते हैं, इस तरह के कई और भी बहुत सारे ऑप्शन हैं जो इस ऐप में आपको यूज करने को मिलते हैं।

Read> गूगल पे को कैसे यूज़ करें

6; Keep Notes

keep notes एक गूगल का फ्री एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन में आप कुछ भी लिख सकते हैं, अगर आप लिखने के शौकीन हैं या फिर आप Blogging करते हैं तो आप वह सब चीजें इसमें लिख कर नोट कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में ऑटोमेटिक सभी टैक्स लिखे हुए सेव हो जाते हैं अगर लिखते लिखते आपका मोबाइल बंद हो जाता है तो ऑटोमेटिक सभी चीजें Save हो जाती है डिलीट नहीं होती है।

दूसरी बात इस एप्स को आप दूसरे मोबाइल में भी एक्सेस कर सकते हैं लेकिन इसके लिए वह सेम ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी। Note को आप Family Group के साथ शेयर कर सकते हैं। Keep Note को आप अन्य व्यक्तियों के साथ collaborators कर सकते हैं।

7; Youtube: ट्रैवलिंग करते करते पैसे भी कमाए

अगर आप ट्रैवलिंग के शौकीन हैं और बहुत ज्यादा यात्रा करते हैं, तो आप उस यात्रा के दौरान अच्छी-अच्छी जगहों का वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर अपलोड करते हैं, और वह वीडियो अच्छा चल जाता है, तो आप यात्रा करते करते पैसा भी कमा सकते हैं और बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

निष्कर्ष;

अगर आप कहीं पर Traveling कर रहे, हो यात्रा कर रहे हैं, या कहीं घूमने के लिए जा रहे हैं, तो अपने एंड्राइड मोबाइल में जो ऊपर बताए गए एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके जरूर रखें, आपको जरूरत पड़ने पर बहुत काम आएंगे। इस पोस्ट में ऐसे सात एप्लीकेशन के बारे में बताया है, यह सभी एप्लीकेशन आपके यात्रा के दौरान काम आएंगे और यह एप्लीकेशन हर टाइम काम आते सिर्फ़ यात्रा का कोई सवाल नहीं है इसको कहीं पर भी use कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आएगी। अगर पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद:

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.