2024 में कौन सा बिजनेस करना चाहिए? – 10 Small Business Ideas

Rate This post

2024 में कौन सा बिजनेस करना चाहिए? – 10 Small Business Ideas यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है जो अनेक लोगों के दिमाग में है। आज के समय में सही बिजनेस चुनना चुनौतीपूर्ण होता है। मौसम, स्थान, और उस समुदाय की भावनाओं को समझकर बिजनेस शुरू करना आपकी सफलता को बहुत अधिक प्रभावित कर सकता है। इस पोस्ट में, मैंने 10 ऐसे छोटे बिजनेस आइडियाज़ बताए हैं  (10 Small Business Ideas) जो 2024 में आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं।

आज की पोस्ट में, मैं हिंदी में टॉप 10 छोटे बिजनेस आइडियाज़ पर चर्चा करूंगा। “top 10 small business ideas in hindi” यहाँ कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज़ भी हैं जो आप आसानी से शुरू कर सकते हैं, क्योंकि ये कम खर्च और कम पूंजी में भी संभावित हैं। अगर आप किसी विशेष शहर में रहते हैं, जैसे कि मुंबई small business ideas in mumbai या सूरत, “small business ideas in surat” तो ये बिजनेस आइडियाज़ वहाँ पर भी कामयाब साबित हो सकते हैं।

हालांकि बिजनेस को चुना, बिजनेस करना, यह Totally आपके mindset के ऊपर निर्भर करता है कि आप mindset किस तरह का है यह उस पर निर्भर कर सकता है, और उसके अनुसार आप अगर बिजनेस को चुनते हैं तो उसमें आप सफल भी जल्दी हो सकते हैं। 

Join On  WhatsApp & Telegram

 

10 Small Business Ideas

2024 में कौन सा बिजनेस करना चाहिए? – 10 Small Business Ideas

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं  small business ideas in hindi के बारे में चर्चा करना और पूरी डिटेल के साथ बात करते हैं  small business ideas in hindi language में। इस पोस्ट में top Small Business Ideas जो बताया गया वह सभी कारगर है लेकिन यह जरूरी नहीं है कि  सभी के लिए सही है, यह किसी के लिए सही हो सकता है और किसी के लिए सही नहीं भी हो सकता है। तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद देख सकते हैं क्या आपके लिए इन में से कौन सा Business Ideas सही फिट बैठता है।

10 Small Business Ideas list ;

  1. footwear business
  2. online service business
  3. Health care industry
  4. e-commerce business
  5. education business ideas
  6. footwear business
  7. pani puri business
  8. soap business ideas
  9. freelancer business
  10. YouTube business

online service business ideas

1. ऑनलाइन सर्विस – आजकल डिजिटल दुनिया में जहां सभी ऑनलाइन जगह ढूंढ रहे हैं ऑनलाइन सर्विस का व्यापार बहुत अधिक फैल रहा है, 2024 में भी इसका  तेजी से विकास होने का अनुमान लगाया जाता है, Business website बनाना, डिजिटल मार्केटिंग, वेब डेवलपमेंट और aap  डेवलपमेंट, ऑनलाइन टीचिंग, online consultation Institute इस तरह के ऑनलाइन Business सर्विस के माध्यम से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। इस तरह के बिजनेस करने के लिए आपके पास अच्छा नॉलेज होना जरूरी है तभी आप इन  Business में सफल हो सकते हैं, या फिर आपके पास ऐसी तगड़ी टीम होनी चाहिए जो आपके बिजनेस को सफल बनाने में आपका पूरा सहयोग करे।  

Health care industry

2. हेल्थ केयर इंडस्ट्री – निरोग और स्वस्थ जीवन की मांग आजकल तेजी से बढ़ रही है इसलिए 2024 में हेल्थ केयर इंडस्ट्री में व्यापार करना भी बहुत ही लाभदायक हो सकता है। हॉस्पिटल, क्लिनिक, फार्मेसी, हेल्थ इंश्योरेंस ईटीसी, इस तरह के व्यापार आने वाले समय में जरूरतमंद होंगे। लेकिन इसमें बहुत ध्यान देने वाली बात यह है कि यह एक ऐसा हेल्थ से जुड़ा मामला है तो इस इंडस्ट्री में आने के लिए आपको बहुत नॉलेज की जरूरत पड़ती है, गवर्नमेंट लाइसेंस, के साथ आपके पास सभी तरह के सर्टिफिकेट भी होनी चाहिए तभी आप Health सर्विस में जा सकते हैं। 

e-commerce business ideas

3. ई-कॉमर्स वेबसाइट– आजकल की busy जिंदगी में लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने को पसंद करते हैं, इसलिए ई-कॉमर्स का व्यापार भी आने वाले समय में बहुत तेजी से बढ़ सकता है, ऑनलाइन स्टोर बनाना प्रोडक्ट सेलिंग, dropshipping, इस तरह की सर्विस भी 2024  के लिए मुनाफा कमाने  का बड़ा मौका हो सकता है। 

e-commerce business ideas
e-commerce business ideas

इस तरह की सर्विस में अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, जैसी बड़ी कंपनियां पहले से कम कर रही है, लेकिन अगर आप कुछ इन सब से हटकर करना चाहते हैं जो ये कंपनियां अभी तक नहीं कर पा रही है, या फिर आपके अपना खुद का प्रोडक्ट है जिसको आप ऑनलाइन सेल करके बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

education business ideas

4. एजुकेशन – आजकल अच्छी शिक्षा की डिमांड बहुत अधिक बढ़ रही है, Digital Education Platform, Coaching Institute, ई-लर्निंग आदि में भी आपको सफलता मिल सकती है, 2024 में यह व्यापार महत्वपूर्ण हो सकता है।  आप देखेंगे तो अभी के समय में  लोग ऑनलाइन पढ़ना भी  ज्यादा पसंद करते हैं।  उनको फायदा भी बहुत मिल रहा है टीचर को जो ऑनलाइन पढ़ते हैं, क्योंकि कोरोना आने के बाद बहुत से लोग घर बैठे हैं पढ़ाई करने लगे थे और यह सिलसिला अभी तक ऐसी जारी रहने वाला है। 

footwear business ideas

5. फुटवियर का बिजनेस – दोस्तों आप सबको पता है कि लोग चप्पल के बिना तो रह ही नहीं सकते हैं और चप्पल, सैंडल, ये  ऐसी चीज है जिसकी मार्केट कभी खत्म होने वाली ही नहीं है। अगर आप इस तरह का बिजनेस करते हैं तो बहुत सफलता मिलने का चांस बनता जाता है, ये आपके ऊपर निर्भर है कि आप इसको कैसे करते हैं, अगर आप अच्छी डिजाइन बनाने में कामयाब हो जाते हैं और मार्केट को समझ कर काम करते हैं तो footwear business profit वाला है, चप्पल के बिजनेस में बहुत ही मुनाफा कमाया जा सकता है।  

footwear business profitable हो सकता है अगर आप अगर आप मार्केट की सहेली सर्च करते हैं औरआपके इलाके मेंकौन सी फैशनसबसे अच्छी लोग पसंद करते हैं इन सभी चीजों परपहले रिसर्च करके बिजनेस करें तो। 

how to start a footwear business

चप्पल का बिजनेस करने के लिए आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करना होगा footwear business investment के लिए आपका बजट कितना है इस पर निर्भर करता है, आप स्टार्टिंग में कितना इन्वेस्टमेंट लगाना चाहते हैं, क्योंकि इसकी मशीन भी आती है अलग-अलग प्रकार की और कुछ ऑटोमेटिक मशीन आती है उसकी cost ज्यादा होती है, साथ में row material और लाइट बिल, कुछ वर्कर्स की और ऑपरेटर की भी जरूरत पड़ती है।

easy small business ideas in hindi;

यहां पर मैं easy small business ideas के बारे में बता रहा हूं लेकिन इसको अगर आप सही जगह पर बिजनेस लगाकर, सही ढंग से करते हैं तो प्रॉफिट बहुत अच्छा मिल सकता है। पानी पुरी pani puri का बिजनेस अभी pani puri business सबको पता है अगर सही स्थान पर लगाया जाए तो यह बहुत अच्छा प्रॉफिट दे सकता है। b tech pani puri wali लोग तो pani puri near me लखकर best pani puri near me गूगल में सर्च करते है।

pani puri business ideas

6. पानी पुरी का बिजनेस– दोस्तों आजकल आप बाजार में जहां पर देखेंगे तो पानी पुरी की लारी जरूर नजर आएगी और आप जब बाजार जाते हैं तो एक बार आपका भी मन जरूर हो जाता होगा  कि चलो यार पानी पुरी खा लेते हैं। बहुत कम लोगों के जो पानी पुरी नहीं खाते होंगे क्योंकि पानी पुरी एक ऐसी ही आइटम है खाने की जो खाने के लिए मन हो ही  जाता है। 

अगर आप इस pani pur ka business करना चाहते हैं तो इसमें भी बहुत ही ज्यादा फायदा है, क्योंकि इसमें इन्वेस्टमेंट बहुत ही कम लगता है और आपको ज्यादा जगह खरीदने की या भाड़ा किराया की कोई झांझट भी काम हो जाती है। 

 आप यह  बिजनेस अपने घर से चालू कर सकते हैं और एक लारी ले सकते हैं और चालू कर सकते हैं बस इसमें आपको एक अच्छी Quality Pani Puri और टाइम पर सर्विस देना और लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करना अगर आप यह सब कर लेते हैं तो आपका बिजनेस बहुत अच्छा चल जाएगा।

pani puri business ideas
pani puri photo

pani puri kaise banta hai?

इसके लिए  pani puri making machine नरसिंह भी आती हैजिसके जरिए आप पानी पुरीफटाफट बना सकते हैं और pani puri kaise banate hain अगरआप नहीं जानते हैं तो pani puri masala packet  और बनी बनाई ready made pani puri रेडीमेड pani puri packet भी आता है जिसको आप बाजार से खरीद कर ला सकते हैं। 

soap business ideas

7. साबुन का बिजनेस– दोस्तों आप सबको पता है कि साबुन हमारे जीवन की एक महत्वपूर्ण ऐसी आइटम है जिसकी हमें हरदम जरूर पड़ाती है।  जब भी हमें कपड़ा धोना है तो साबुन की जरूरत पड़ती है, नहाना है तो साबुन की जरूरत पड़ती ही है, अगर आप अच्छी क्वालिटी के साबुन बनाना चालू करते हैं और मार्केट के अनुसार आपके आसपास के वातावरण के अनुसार अगर अच्छी क्वालिटी के कीप्रोडक्ट तैयार करते हैं तो आपका यह भी व्यापार बहुत अच्छे तरीकेसे चलेगा। 

morning breakfast business ideas

8. मॉर्निंग ब्रेकफास्ट बिजनेस – दोस्तों आप सबको पता है कि सुबह का नाश्ता करना हर कोई व्यक्ति पसंद करता है लेकिन उसके पास ज्यादा टाइम नहीं होता तो वह अपने घर पर नाश्ता बना नहीं पता है।  अगर आप अपने घर के आस-पास में सिटी है और जहां परबहुत ज्यादा लोग जॉब करते हैं तो उन लोगों के लिए सुबह का नाश्ते की सर्विस चालू कर सकते हैं तो यह बिजनेस भी बहुत अच्छा चलने वाला है। 

यूट्यूब चैनल बनाकर पैसा कमाए

9. यूट्यूब चैनल बनाकर पैसा कमाए दोस्तों आज के समय में यूट्यूब भी  बहुत ही पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन गया है जहां पर लोग अपना चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करते हैं और उसके जरिए अच्छी कमाई भी कर रहे हैं। 

 अगर आपके पास अच्छा नॉलेज है और आप वीडियो बना सकते हैं और अच्छी ऑडियंस हासिल कर सकते हैं अपने यूट्यूब चैनल पर, तो आप यूट्यूब से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं यूट्यूब चैनल के माध्यम से। 

 अच्छी बात यह है कि यूट्यूब में आपको ज्यादा खर्चा नहीं आता है और बस आपका टैलेंट और आपको अच्छा टाइम देना पड़ता है, बस खास दो चीज है इसमें ज्यादा मायने रखती है, बाकी अगर आपके पास मोबाइल है तो मोबाइल के जरिए भी आप यूट्यूब के लिए वीडियो बना सकते हैं और जैसे आप आगे बढ़ेंगे तो आप और सुविधाएं जोड़ सकते हैं अपने यूट्यूब चैनल के कंटेंट बनाने के लिए, लेकिन शुरुआत आप नॉर्मल मोबाइल से भी कर सकते हैं। 

freelancer business ideas

10 फ्रीलांसर बिजनेस – फ्रीलांसिंग एक ऐसा काम है जहां पर आपको कहीं पर भी ना तो दुकान लगानी होती है और ना कहीं आपको बड़ा सेटअप लगा कर बैठना होता है।  आप किसी के लिए अलग-अलग अपने हिसाब से जो आपको काम आता है वह काम करके पैसा कमा सकते हैं। 

 उदाहरण के तौर पर मान लो आपको आर्टिकल लिखना पसंद है और आप बहुत ही अच्छी क्वालिटी का आर्टिकल लिखते हैं जिस पर अच्छी खासी ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं, तो आप इस आर्टिकल के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं,  इसके लिए आपको बहुत सारी ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जैसे कि fiverr,  freelancer, इस तरह की वैबसाइट जहां पर आप अपना as a freelancer काम चालू कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। 

10 Small Business Ideas
freelancer business ideas

दोस्तों यहां पर बताएं गए सिर्फ बिजनेस यही बिजनेस नहीं है इसके अलावा भी बहुत सारे बिजनेस है जिसको आप कर सकते हैं, क्योंकि आपके लिए कौन सा बिजनेस सही है यह आपकी हुनर पर डिपेंड करता है की आपको सबसे अच्छा कौन सा व्यवसाय लगता है यह सब आप पर निर्भर करता है. आप उसके अनुसार बहुत सारे बिजनेस है से जिसको आप कर सकते हैं। 

बिजनेस में सफल होने के का राज क्या है?

दोस्तों किसी भी बिजनेस में सफल होने के लिए हमारे लिए सबसे जरूरत होती है वह होती है उस बिजनेस को बारीकी से समझना। उस प्रोडक्ट को समझना और उस प्रोडक्ट पर और उस बिजनेस पर आपको भरपूर विश्वास होना चाहिए। आप कोई लीगल बिजनेस कर रहे हैं और उस पर आपका भरोसा नहीं है तो वह बिजनेस मुश्किल से चलेगा। 

 दूसरी बात सबसे पहले आपके अपने ऊपर भरोसा होना चाहिए, तब जाकर आप दूसरों को उस बिजनेस के बारे में बता सकते हैं और फिर वह लोग आप पर भरोसा कर सकते हैं, अगर वह आपका बिजनेस में भागीदारी करना चाहते हैं तो पहले आपको अपने बिजनेस को सही तरीके से समझ कर उस पर विश्वास करना और बिजनेस में वास्तविक क्या जरूरत है उसको इंप्लीमेंट करना यह बिजनेस की बहुत ही खास कड़ी है। 

 इसके अलावा उस बिजनेस के बारे में जब आप समझते हैं तो यह भी जान लेते हैं कि उसकी मार्किंग कितनी है बाजार में वह प्रोडक्ट किस तरह से चल रहा है, उसकी प्राइस कितनी है, प्रोडक्ट क्वालिटी वह सब आप चेक कर ले लेते हैं उसके बाद आपको उस बिजनेस की पूरी नॉलेज हो जाती है तो वह सक्सेस होने का बहुत ही ज्यादा चांस बन जाता है आधी अधूरी जानकारी किसी भी धंधे को खराब कर देती है। 

अपने बिजनेस को एक ब्रांड बनाएं जिस पर लोग विश्वास कर सके, बिजनेस में जो बदलाव जरूरी होता है उसके ऊपर तुरंत एक्शन लेना भी बहुत जरूरी होता है क्योंकि आपके कंपीटीटर्स अगर आपसे पहले यह काम कर लेते हैं तो वह आपसे आगे निकल सकते हैं। 

निष्कर्ष,

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में शिखा की 2024 मेंकौन सा बिजनेसकरना चाहिए easy small business ideas in hindi, इस पोस्ट में 10 बिजनेस आइडिया के बारे में बताया गया है जिसको आप अपना टैलेंट के हिसाब से कर सकते हैं 10 Small Business Ideas, इस पोस्ट में morning breakfast business ideas से लेकर pani puri business ideas, footwear business ideas और e-commerce website business ideas के बारे भी विस्तार से बताया है उम्मीद करता हूं दोस्तोंयह 10 बिजनेस आइडिया आपको बहुत ही पसंद आएगा। 

यहां पर इस पोस्ट में बताए गए 10 Small Business Ideas ये आईडिया आपको कैसे लगा इसके बारे में दोस्तों आप अपना विचार कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। अगर पोस्ट आपको अच्छी लगती है तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर जरूर करें, इसी तरह के नए-नए बिजनेस आइडिया के लिए आप हमें व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर ज्वॉइन जरूर करें धन्यवाद। 

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
11Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.