Medium.com से पैसा कैसे कमाए? 2024

Rate This post

Medium.com से पैसा कैसे कमाए? 2024 दोस्तों आज मैं इस पोस्ट में बताऊंगा कि medium se paise kaise kamaye? अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए तरीके खोज कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है, क्योंकि इस पोस्ट में मैं मीडियम वेबसाईट के जरिए पैसा कमाने के वह सभी तरीके बताऊंगा, जिससे अगर आपको जो भी तरीका अच्छा लगता है उससे कमाई करना चालू कर सकते है।

medium एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है और बहुत ही पुरानी साइट है जो आपको घर बैठे बैठे पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती है। मीडियम पर आपको पैसा कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है और मीडियम पर पैसा कैसे कमाए इसकी संपूर्ण जानकारी के लिए आप पोस्ट को अंत तक पढ़े,

informative Audio 

इस पोस्ट पढ़ने के बाद आपको पूरी डिटेल्स के साथ समझ में आ जाएंगे और medium.com पर आप आसानी से पैसा कैसे कर सकते हैं इसकी पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में मैं आपको देने वाला हूं।

Join On  WhatsApp & Telegram

 

Medium.com से पैसा कैसे कमाए?
Medium.com से पैसा कैसे कमाए?

medium क्या है?

मीडियम एक America की ऑनलाइन आर्टिकल publishing प्लेटफॉर्म वेबसाइट है और इसको इवान विलियम्स द्वारा 2012 में लॉन्च किया है।
इस वेबसाइट पर बहुत ही बड़ी मात्रा में लोग as a writers के रूप में जुड़े हुए हैं जो कंटेंट और शॉर्ट स्टोरी लिखकर पब्लिश करते हैं साथ में इस वेबसाइट के माध्यम से पैसा भी कमा रहे हैं।

मीडियम डॉट कॉम के अनुसार “हर महीने 100 मिलियन से अधिक लोग मीडियम पर जुड़ते हैं और अपना ज्ञान साझा करते हैं।” तो आप सोच सकते है कि की मीडियम पर कमाई का कितना potential हो सकता है।

Medium.com क्या है? और क्या इससे पैसे कमाए जा सकते हैं?

Medium.com एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर आप Blog Post लिखकर पब्लिश कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट पर इसके जरिए ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं, मीडियम के ज़रिए आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। साथ ही आप अपनी वेबसाइट की अथॉरिटी भी बिल्ड कर सकते हैं।

क्योंकि यहां पर आपको अपनी वेबसाइट के लिए backlink बनाने का भी ऑप्शन मिलता है जहां पर आप आर्टिकल पब्लिश करते हैं और उस आर्टिकल में अपनी वेबसाइट के किसी भी पोस्ट का लिंक दे सकते हैं।

अगर आपको लिखने का अच्छा नॉलेज है तो आप Quora.com की तरह ही medium.com पर से आप अपनी वेबसाइट के लिए बहुत ही अच्छी ट्रैफिक जनरेट कर सकते हैं, क्योंकि मीडियम पर बहुत ही ज्यादा लोग पढ़ने के लिए और लिखने के लिए आते हैं और यहां पर लोग सब्सक्रिप्शन प्लान भी लेते हैं जो की आपको पैसा कमाने के साथ-साथ सभी पोस्ट रीड करने का भी ऑप्शन मिलता है।

Medium.com से पैसा कैसे कमाए? 2024

दोस्तों जैसा कि मैं ऊपर पोस्ट में बताया कि medium.com पर आपको अपना प्रोफाइल बनाने का ऑप्शन मिलता है जहां से आप प्रोफाइल में अपनी वेबसाइट का बैक लिंक देख सकते हैं, साथ में आप यहां पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश कर सकते हैं उस आर्टिकल में अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग का लिंक दे सकते हैं और एफिलिएटिंग मार्केटिंग के जरिए आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

क्योंकि एफिलिटी मार्केटिंग करने के लिए आपको पता है वेबसाइट पर अच्छी खासी ट्रैफिक का होना जरूरी है और medium.com पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है इसलिए आप अगर लिखने का अच्छा नॉलेज रखते हैं तो अपनी Affiliate marketing के लिए यहां से ट्रैफिक बहुत ज्यादा हासिल कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

Referral program से Earning करें, medium.com पर आप देखेंगे तो सबसे ज्यादा How to make money इससे संबंधित बहुत ज्यादा आर्टिकल पब्लिश किए जाते हैं।
इसका मतलब यह है कि यहां पर पैसा कमाने वाले लोग और पैसा कमाने की टिप्स जानने के लिए सबसे ज्यादा आते हैं।
तो अगर आप रेफरल एंड अर्निंग एप्स के बारे में और ऐसी वेबसाइट जो रेफरल करके अर्निंग करने का ऑप्शन देता है उसका लिंक डालकर उसके बारे में पोस्ट पब्लिश करते हैं तो आप बहुत अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।

Medium से पैसा कमाने का दुसरा तरीका?

अगर आपकी कहानी महत्वपूर्ण है और लोग इसको पूरा पढ़ने में रुचि रखते है तो medium.com पर यह विकल्प होता है कि पूरी कहानी पढ़ने के लिए आपको psise Pay करने होते हैं जिनको आपकी पोस्ट पूरी पढ़नी उसको।

यानी कि आप एक और उत्तर के रूप में अपने आर्टिकल को पढ़ने के लिए Viewers से पैसा मेंबरशिप के रूप में ले सकते हैं। medium.com पर लोग मेंबरशिप लेते हैं और उसमें मेंबरशिप के पैसों से आपके आर्टिकल को रीड करते हैं तो उसे आर्टिकल का पैसा आपको भी मिलता देता है।

उदाहरण के लिए मान लो कि आपने एक आर्टिकल लिखी और इसको पेड़ मेंबरशिप के लिए पढ़ने के लिए ऐड कर दी, अब उस आर्टिकल का कुछ पॉइंट फ्री में कोई भी व्यक्ति पढ़ सकता है, लेकिन उसको अगर वह पोस्ट पढ़ने में रुचि है और वह पूरी पोस्ट पढ़ना चाहता है तो उसको पैसा देना होगा।

और यह पैसा आपको medium com की मेंबरशिप प्राइवेसी पॉलिसी के अंतर्गत आपको आपके हिस्से का शेर पे कर दिया जाता है.

मीडियम पार्टनर प्रोग्राम क्या है?

दोस्तों medium प्लेटफार्म का एक पार्टनर प्रोग्राम है जिसमें आप शामिल होकर पैसा कमा सकते हैं। medium.com पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होता है, यहां आप देख सकते हैं कि मीडियम पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कुछ चरण है जिसको आप फॉलो करके शामिल हो सकते हैं।

मीडियम पार्टनर प्रोग्राम क्या है?

मीडियम पार्टनर प्रोग्राम के लिए आवेदन कैसे करें

Medium Partner Program में शामिल होने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करना होगा जो इस प्रकार है:

1. Medium पर आपको Membership लेनी होगी।
2. मीडियम पर पिछले 6 महीनों में कम से कम एक पोस्ट प्रकाशित की हों।
3. किसी योग्य देश में स्थित रहें और टैक्स दाखिल करें।
4. आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष का होनी चाहिए।

आप एक योग्य देश में स्थित हैं. आपने पिछले 6 महीनों में एक कहानी प्रकाशित की है।

मीडियम पार्टनर प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जाए। Join Medium partner program Link

मीडियम पार्टनर प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए?

एक बार मीडियम पार्टनर प्रोग्राम में शामिल हो जाने के बाद आप मीडियम पर अपनी आर्टिकल और स्टोरी लिखना शुरू कर सकते हैं और उन आर्टिकल के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

आर्टिकल के माध्यम से पैसा कमाने के लिए आपको ऊपर बताया गया तरीका मेंबरशिप के लिए जरूरी टर्मस को पूरा करने के बाद जब आप आर्टिकल लिखना शुरू करते हैं उसके बाद आप आर्टिकल के माध्यम से पैसा कमाना शुरू करने के लिए आपको वहां पर ऑप्शन मिलता है अपनी स्टोरी को Earning के लिए लिस्ट करने का
उसके बाद कोई व्यक्ति जो की मीडियम पर पहले से सदस्यता ली हुई है वह आपके आर्टिकल को रीड करता है और प्रतिक्रिया देता है आपकी पोस्ट लाइक करता है तो उन सारी एक्टिविटी को कैलकुलेट करने के बाद आपकी जो भी अर्निंग बनती है आपके आर्टिकल से वह आपको मिलनी शुरू हो जाएगी।

मीडियम पार्टनर प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए?
image source; medium

इस तरह से आप medium.com पार्टनर प्रोग्राम के जरिए Earning कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट को शेयर करके पैसा कमाए

अगर आप अपने लिखे हुए आर्टिकल को सोशल मीडिया पर या किसी अन्य प्लेटफार्म पर जैसे blog, website पर Share करते हैं और वहां से कोई भी विजीटर्स मीडियम पर आपकी पोस्ट पढ़ने के लिए जाता है तो इससे आपकी अधिक कमाई होती है

क्योंकि मीडियम आपको अपनी पोस्ट को अपने फ्रेंड सर्कल में और सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर शेयर करने के लिए links प्रोवाइड करता जिससे आप पोस्ट को शेयर कर सकते है और इससे अधिक कमाई कर सकते हैं।

Medium.com से अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेजें

दोस्तों medium पर आप आर्टिकल लिखते हैं तो उसे आर्टिकल में अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो का भी लिंक जोड़ सकते हैं या डायरेक्ट वीडियो भी ऐड कर सकते हैं और डायरेक्ट अपने वीडियो पर ट्रैफिक भेज सकते हैं और इससे भी आपके यूट्यूब पर बहुत अच्छी ट्रैफिक प्राप्त की जा सकती है।

लेकिन medium एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको कहीं सारी सुविधाएं तो दे रहा है लेकिन अगर आप इसमें इस Spam करने की कोशिश करोगे तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा, तो फिर आप medium पर से ट्रैफिक या लिंक ऐड करने की सुविधा से वंचित हो जाओगे। इसलिए जो भी कम करें नेचुरल तरीके से करोगे तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं।

FAQ: medium पर पैसा कैसे मिलता है पोस्ट राइटिंग का?

जब कोई सदस्य आपकी कहानी को 30 सेकंड या उससे अधिक समय तक पढ़ता है तो आपको कमाई होती है।

FAQ: medium से पेमेंट कैसे प्राप्त करे?

इसके लिए आपको Stripe paymant method का उपयोग करना होगा।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में सीखा कि medium.com से पैसा कैसे कमाए। medium क्या है, Medium से अपने यूट्यूब चैनल पर और वेबसाईट पर ट्रैफिक कैसे भेजें। मीडियम पार्टनर प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए? “Medium Se Paise Kaise Kamaye” इन सभी विषयों पर हमने स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने की पूरी कोशिश की है।

अगर आप पैसा कमाने की टिप्स खोज रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही Helpful रहेगी। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी जरूर करें धन्यवाद।

इसी प्रकार की लेटेस्ट अर्निग टिप्स की इनफॉरमेशन सबसे पहले आपके व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर प्राप्त करने के लिए हमें WhatsApp और Telegram पर फॉलो करें ताकि हर अपडेट आपके पास सबसे पहले पहुंचेगी।

Note: वर्तमान में मीडियम पार्टनर प्रोग्राम भारत के लिए उपलब्ध नहीं है, कुछ समय बाद उपलब्ध होने की संभावना है। तब तक आप अन्य तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.