सिर्फ ₹89 में.com domain कैसे खरीदे GoDaddy से

Rate This post

सिर्फ ₹89 में.com domain कैसे खरीदे GoDaddy से? How to buy .com domain from GoDaddy in only ₹ 89? अगर आप टॉप लेवल का डोमेन नेम खरीदना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको GoDaddy से .com domain सिर्फ 89 रूपयों में कैसे खरीदे इसके बारे में step-by-step Hindi में बताने वाला हूं। Cheapest Price Top Level Domain.

सिर्फ ₹89 में.com domain कैसे खरीदे Godady से
सिर्फ ₹89 में.com domain कैसे खरीदे Godady से

नमस्कार दोस्तों Indian Blog help वेबसाइट में आपका स्वागत है: दोस्तों आज मैं इस पोस्ट में आपको GoDaddy website से (Top Level Domain) टॉप लेवल का डोमिंग जो .com होता है उसको 1 साल के लिए सिरप ₹89 में कैसे खरीदें इसके बारे में जानकारी देने वाला हूं।

अगर आप वेबसाइट बनाना चाहते हैं या गूगल पर free Blog बनाना चाहते हैं तो आपको आपके पास एक अच्छा Top Level का Domain होता है तो आप अपनी वेबसाइट को अच्छी Rank दिलाने में मदद करता है, और आमतौर पर आप Top Level domain को खरीदते हो 1 साल के लिए तो कम से कम ₹700 से ₹1200 के बीच में 1 साल के लिए पैसा लगता है, लेकिन मैं आपको 1 साल के लिए सिर्फ ₹89 में Top Level domain, .com domain खरीदने का तरीका बताऊंगा GoDaddy वेबसाइट से।

Join On  WhatsApp & Telegram

 

GoDaddy पर Rs89 में Domain ऑफर क्या है?

GoDaddy अपने खरीददारों को न्यू डोमेन खरीदने के लिए आकर्षक करने के लिए नया-नया ऑफर जारी करता है ताकि ब्लॉग और वेबसाइट के ऑनर उनकी साइट से Domain खरीदे और इसका new Buyer को Big Discounts भी मिलता है, क्योंकि आमतौर पर आप एक Domain को 1 साल के लिए खरीदते हैं तो उसमें 600 से 800 यार हजार रुपए के बीच में पैसा लग जाता है, लेकिन यहां पर आप सिर्फ 89 रुपया में Top Level domain को खरीद पाते हैं तो यह आपके लिए भी बहुत अच्छा ऑफर हो सकता है।
Disclaimer: यह ऑफर सीमित समय के लिए हो सकता है और इसका प्राइस कम या ज्यादा कभी भी हो सकता है।

GoDaddy से सिर्फ ₹89 में .com domain लेने के लिए क्या करना होगा?

Note: यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि आप 89 नौ रूपों में .com डोमेन तक खरीद सकते हैं जब आप कम से कम 3 साल के लिए Domain Name को खरीदते हैं। 3 साल के अंदर domain name को खरीदते हैं तो यह ₹89 वाला ऑफर आपको नहीं मिलता है, तो अगर आप long time के लिए यानी कि 3 साल के लिए Domain Name खरीदते हो तो आपको पहला साल के लिए सिर्फ ₹89 ही देना होगा और उसके अगले 2 साल का आपको जो सालाना रेगुलर पैसा लगता है वही देना होता है।

अगर आप वेबसाइट या ब्लॉग बना रहे हैं तो कहीं से भी अब domain name खरीदते हैं तो 1 साल के बाद वैसे भी आपको रिन्यू करवाना होता है, और जब आप domain को renewal कराने जाते हैं तो उसमें आपका खरीददारी से renewal के टाइम ज्यादा पैसा लगता है,

अगर आप 3 साल के लिए डोमेन को एक साथ खरीद लेता है तो आपको 1 साल का डोमेन लगभग free मिल जाता है क्योंकि ₹89 रुपया लगता है तो आपको मुझे लगता है 3 साल के लिए डोमेन खरीदना चाहिए अगर अपने Blogging की जर्नी को लंबे समय तक ले जाना चाहते हैं तो।

सिर्फ ₹89 में.com domain कैसे खरीदे GoDaddy से?

अगर आप अपनी वेबसाइट बनाने के लिए Domain Name खरीदना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप 3 साल के लिए डोमेन करदने पर 1 Year के लिए सिर्फ ₹89 में डोमेन देना होगा,
3 साल के लिए डोमिन खरीदने पर आपको 800 से ₹900 का फायदा हो सकता है।

चलिए अब ₹89 में GoDaddy से com domain खरीदने की प्रक्रिया को स्टेप-बाय-स्टेप समझते हैं।

स्टेप 1

सबसे पहले GoDaddy की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं godaddy.com

स्टेप 2

godaddy.com की वेबसाइट पर जाने के बाद यहां पर डोमेन नेम सर्च करने का सर्च बॉक्स दिया गया है इस पर अपना Domain का नाम लिखकर सर्च करें।

Domaim का Level चुने जैसे कि, (.com)

स्टेप 3

डोमेन का नाम लिखकर सर्च करने पर अगर वह डोमेन खरीदने के लिए उपलब्ध है तो EXACT MATCH और domain Available है बताएगा।
अगर आपके द्वारा Search किया गया डोमेन नेम अगर Primium Domain नहीं है तो आप वहां देख पाएंगे कि उसकी Price 89 रुपया ही बताएगा।

स्टेप 4

इस डोमेन को अब खरीदने के लिए Make it Yours के बटन पर क्लिक करें, Make it Yours के बटन पर क्लिक करने के बाद वह Domain, shopping Cart ? में add हो जाएगा।

सिर्फ ₹89 में.com domain कैसे खरीदे Godady से

स्टेप 5

Continue To Cart पर क्लिक करें, Continue To Cart के उपर click करने पर ये एक अगले Page में ले जाएगा, इस page में Domain Name के साथ कुछ Extra Features Auto Add हो जाते है, जैसे कि: Domain Protect, Professional Email,

सिर्फ ₹89 में.com domain कैसे खरीदे Godady से

अगर ये सुविधा आपको नही चाहिए तो Untik करें
और नीचे Continue To Cart के option पर क्लिक करें।

स्टेप 6

अब अगले page में ले जाएगा Shopping Cart page में यहां पर आप सभी item को एक बार Review करके देख सकते हैं और उनके बाद नीचे I’m Ready to Pay के आप्शन पर क्लिक करें

सिर्फ ₹89 में.com domain कैसे खरीदे Godady से

अगले ऑप्शन में https://cart.godaddy.com/go/checkout?&cart में Paymant करने के लिए आपको godaddy में अगर New User है तो New account बनाना होगा, और अगर पहले से ही GoDaddy मे account है तो Login करें,

उसके बाद payment method page पर ले जाएगा अब यहां पर आपको pay करने का method चुनना है, GoDaddy पर paymant आप कई तरीकों से कर सकते हैं, जैसे: UPI id, Debit card, Credit, scan and pay, Net banking, eVallet, paytm, इन में से किसी भी payment method को use करके psymant करें।

Now आपके domain खरीदने की प्रक्रिया पूरी हुई , इन सारे स्टेप्स को Follow करने पर आपका डोमेन नाम सफलतापूर्वक Buy हो जाएगा जिसे आपके Email पर payment invoice का Email प्रात होगा।

इस तरह से आप GoDaddy से ₹89 में com domain खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष:

आज हमने इस पोस्ट में सीखा कि गोडैडी वेबसाइट से टॉप लेवल का डॉट कॉम डोमेन सिर्फ ₹89 में कैसे खरीदें, सिर्फ ₹89 में.com domain कैसे खरीदे GoDaddy से , इसकी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी है।

GoDaddy से आप डोमेन करीदते हैं तो उसको Another Account में Transfer भी easily कर सकते हैं।

अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए Top Level domain खरीदने जा रहे हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने डोमेन खरीदने पर 700 से 900 की बचत जरूर कर पाएंगे अगर आप 3 साल के लिए Domain खरीदते हैं तो।

उम्मीद करता हूं पोस्ट अच्छी लगेगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद:

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.