जिओ का डाटा खत्म हो जाए तो क्या करें, जाने उपाय

5/5 - (1 vote)

क्या आपके Jio Sim में Data पूरा हो गया है आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि जिओ का डाटा खत्म हो जाए तो क्या करें और जब मौजूदा प्लान का डेटा खत्म हो जाता है तो उसके बाद क्या करना चाहिए इस पोस्ट में हम इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे और साथ ही में Jio में फ्री इंटरनेट कैसे यूज़ करें इसके बारे में भी आगे इस पोस्ट में जानेंगे। 

जब मोबाइल में डाटा खत्म हो जाता है तो मानो मोबाइल कुछ काम का ही नहीं रह जाता सिर्फ आप कॉल कर सकते हैं इसके अलावा अगर आपको इंटरनेट का उपयोग करना है या किसी एप्लीकेशन में या यूट्यूब पर वीडियो देखना हो तो बिना इंटरनेट का देखना possible ही नहीं है, इसलिए मोबाइल में इंटरनेट का होना बहुत ही जरूरी है और ऐसे में अगर आपका इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता है तो क्या करें।

informative Audio 

अगर आपके पास भी है जियो की सिम और उसमें इंटरनेट का Data खत्म हो चुका है तो आज हम इस पोस्ट में इसके बारे में बताएंगे कि आखिर जिओ का डाटा खत्म हो जाने के बाद क्या करना चाहिए और फ्री में डेटा कहां से मिलेगा, फ्री एमबी कहां से लें और एग्जिस्टिंग प्लान में दूसरा रिचार्ज कैसे करें जिससे कि चालू प्लान भी चलता रहे और शार्ट टाइम के लिए एमबी डाटा का रिचार्ज करके अपना काम भी चला सके।

Join On  WhatsApp & Telegram

 

एमबी खत्म हो गया का क्या मतलब है

जब आपके मोबाइल में एमबी खत्म हो जाती है तो आपके अंदर भी यही सबसे पहले सवाल आता होगा कि अब एमबी खत्म होगी क्या करें क्योंकि mb बिना तो मोबाइल एक सूना सा लगने लगता है।

जब आप अपनी सिम का रिचार्ज करवाते हैं तो कंपनी रिचार्ज प्लान के अनुसार आपको इंटरनेट डाटा और अन्य सर्विस उपयोग करने के लिए देती है लेकिन उसकी एक लिमिट होती है। जैसे कि अगर आप पर डे 1GB वाला रिचार्ज करवाते हैं तो 1GB डेटा कोटा पूरा हो जाने के बाद आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं चलेगा और अगर चलेगा तो भी बिल्कुल स्लोली चलेगा जिसे आप कहीं पर भी उपयोग नहीं कर पाएंगे। 

मोबाइल डाटा कितना बचा है jio

मोबाइल में इंटरनेट कितना बचा है यह जानने के लिए आपको आप अपने मोबाइल में माइजियो एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं MyJio Application से आप अपने मोबाइल में इंटरनेट डाटा कितना बचा है यह आसानी से करें पता कर सकते हैं। इसके अलावा आप व्हाट्सएप के माध्यम से भी पता कर सकते हैं जियो का ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर है उस पर Hi लिखकर मैसेज भेजने का रहता है उसके बाद वहां पर आपको कुछ ऑप्शन दिए जाते हैं जैसे कि बैलेंस चेक करने के लिए आपको बैलेंस वाले ऑप्शन पर टिक मार्क करना होता है और आपके सामने आपका बैलेंस दिखाई देगा। 

जैसे कि वोडाफोन का बैलेंस चेक कैसे करें जानने के लिए आप यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

जिओ का डाटा खत्म हो जाए तो क्या करें

दोस्तों जब आपके मोबाइल में या जिओ सिम में इंटरनेट खत्म हो जाता है तब आपके पास 2 दो विकल्प बचते हैं। 1 या तो आप अपने किसी नजदीकी घरवालों से या दोस्तों के मोबाइल से Wifi के जरिए नेट चला सकते हैं और दूसरा तरीका यह है कि आप अपने मोबाइल में एक छोटा सा डेटा रिचार्ज करवा सकते हैं जो मौजूदा प्लान के साथ ही काम करता है।

जिओ का डाटा खत्म हो जाए तो क्या करें?

 existing recharge plan कैसे काम करते हैं आईए जानते हैं।

अगर आप jio में Unlimited pack recharge करवाते है तो उस पैकेज में एक लिमिट में एमबी डेटा मिलता है, जैसे की 1 दिन में 1.5 जीबी एमबी जो 24 घंटो के बाद अपने आप रिन्यूअल होता है।

तो अगर आपको उस अनलिमिटेड प्लान में प्रतिदिन के लिए मिला इंटरनेट डाटा को 24 घंटे के पहले ही आप खर्च कर देते हैं तो हमें इंटरनेट चलाने के लिए फिर से एमबी की जरूरत पड़ेगी और इसके लिए आपको जिओ के मौजूदा प्लान के साथ ही अलग से इंटरनेट डाटा का रिचार्ज करने का ऑप्शन देता है ताकि आप मौजूदा प्लान के साथ ही एक छोटा सा अलग से नेट का रिचार्ज करके इंटरनेट को चला सकते हैं। इससे यह होता है कि आपका जो मौजूदा प्लान होता है वह भी चलता रहता है अमान्य नहीं माना जाता है।

जिओ में existing plan के साथ रिचार्ज कैसे करें

अपनी जिओ की सिम में एग्जिस्टिंग प्लान के साथ रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले MyJio एप्लीकेशन में जाए। उसके बाद वहां पर my Accounts के option में रिचार्ज पर क्लिक करते हैं तो यहां पर (Data Add On) के विकल्प में 3 प्रकार के अलग-अलग प्राइस में डाटा पैक उपलब्ध है। 

jio ka data khatam hone par kya kare

जैसे की, ₹15 में 1GB और ₹25 में 2GB और ₹120 में 12GB का रिचार्ज कर सकते हैं और इसको मौजूद प्लेन के साथ उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आप ₹15 से लेकर ₹222 तक का एक्स्ट्रा इंटरनेट डाटा के लिए रिचार्ज कर सकते हैं जिसमें आपको 1GB से 50जीबी तक सिर्फ इंटरनेट उपयोग करने को मिलता है। 

Jio का data खत्म होने पर 1GB का Loan कैसे लेते हैं

अगर आपके जिओ सिम का इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता है तो आप 1GB का लोन भी ले सकते हैं और उस लोन का पैसा आप अगले रिचार्ज में एडजस्ट करवा सकते हैं। यानी जो आप डेटा लोन लेंगे उसका पैसा आपके अगले रिचार्ज में से अपने आप कट जाता है।

जिओ में 1GB का लोन लेने के लिए सबसे पहले माय जियो एप्लीकेशन में जाना होगा, उसके बाद वहां पर 1GB लोन लेने का ऑप्शन मिलता है। जब आपका चालू प्लान का एमबी डाटा खत्म हो जाता है तब आप 1GB data का लोन ले सकते हैं और अगले रिचार्ज में से इसे कवर करवा सकते हैं।

Jio में फ्री इंटरनेट कैसे यूज़ करें

जब आपका इंटरनेट समाप्त हो जाता है तो उसके बाद आप नॉर्मल इंटरनेट जिओ में फ्री में यूज कर सकते हैं लेकिन इस free Net से आप कोई वीडियो नहीं देख सकते है और कोई भी बड़ी फाइल को ओपन नहीं कर सकते हैं। थोड़ा बहुत इंटरनेट फ्री में यूज कर सकते हैं क्योंकि इसकी नेट स्पीड बहुत ही धीमी रहती है।

मिलती-जुलती पोस्ट:

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा की अपने (jio ka data khatam hone par kya kare) इसके बारे में इस पोस्ट में हमने स्टेप बाय स्टेप जाना। अगर आपके भी जिओ सिम में इंटरनेट खत्म हो जाता है तो उसके बाद क्या करें और इंटरनेट खत्म हो जाने के बाद कौन सा एग्जिस्टिंग प्लान लेना चाहिए जो चालू प्लान के साथ ही काम करता हो इसके बारे में इस पोस्ट में विस्तार से बताया है। 

उम्मीद करते हुं यह पोस्ट आपको बहुत अच्छी लगेगी। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।

Time to read: 6 minutes

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.