########

WhatsApp se jio बैलेंस देख सकते है?

1.5/5 - (2 votes)

अब WhatsApp se jio बैलेंस देख सकते है? whatsapp se jio ka balance kaise dekhe. WhatsApp के जरिए jio का बैलेंस, plan वैलिडिटी, jio mb data कैसे चेक करें
New way to check balance validity internet data in Jio.

बिना जिओ एप का बैलेंस और वैलिडिटी कैसे चेक करें।

informative Audio 

jio balance check whatsapp number, व्हाट्सएप के जरिए जिओ का बैलेंस और प्लान वैलिडिटी इंटरनेट डाटा कैसे पता करें।

Join On  WhatsApp & Telegram

 

जिओ में बैलेंस, वैलिडिटी, इंटरनेट डाटा, चेक करने का नया तरीका।

Whatsapp के जरिए जिओ का बैलेंस, प्लान वैलिडिटी, इंटरनेट डेटा चेक करना क्या है।

दोस्तों पहले जिओ में क्या था कि, जब हम जिओ में बैलेंस चेक करना था, या प्लान की वैलिडिटी देखनी थी, इंटरनेट का डाटा चेक करना था, तो हमें या USSD code उपयोग करके देख सकते थे या फिर myjio application डाउनलोड करना होता था और उसके जरिए बैलेंस देख सकते थे.
। या फिर जिओ पर कॉल करके बैलेंस का पता कर सकते थे।

लेकिन अब जियो ने एक व्हाट्सएप्प के जरिए बैलेंस इंटरनेट डाटा प्लान की वैलिडिटी और रिचार्ज करने की नई सर्विस लांच की है, जिसके जरिए आप जिओ में बैलेंस देख सकते हैं। एमबी डाटा देख सकते हैं। प्लान की वैलिडिटी देख सकते हैं। प्लान कब खत्म होने वाला है वह भी चेक कर सकते हैं। साथ ही साथ अपने फ्रेंड को या किसी अन्य नंबर पर रिचार्ज भी कर सकते हैं। सर्विस एक्टिवेट और डीएक्टिवेट के बारे में भी पता कर सकते हैं। ये अब व्हाट्सएप के जरिए भी कर सकता है जो बिल्कुल आसान तरीका है अन्य तरीकों से।

अपने बिजनेस व्हाट्सएप्प पर सिर्फ (Hi) लिखें और जिओ का बैलेंस वैलिडिटी इंटरनेट डेटा सभी तरह की जानकारी प्राप्त करें।

जिओ ने अब नई तकनीकी निकाली है बैलेंस देखने के लिए, और वैलिडिटी चेक करने के लिए, इंटरनेट बैलेंस चेक करने के लिए। अब आपको सिर्फ व्हाट्सएप्प बिजनेस अकाउंट मैं जिओ का नंबर ऐड करना है उसके बाद में आप जिओ सिम से रिलेटेड कुछ भी जानकारी सिर्फ हाय लिखे और सभी तरह की जानकारी प्राप्त करें।
How to Check Jio Balance and Plan Validity Internet Data through WhatsApp.

Kya app jaante hai : अब WhatsApp se jio में recharge भी कर सकते है?

जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि जियो मैं व्हाट्सएप के जरिए बैलेंस वैलिडिटी चेक कर सकते हैं साथ ही साथ आप रिचार्ज भी कर सकते हैं। आप अपने दोस्तों का भी रिचार्ज कर सकते हैं। या अपने खुद के नंबर पर भी रिचार्ज कर सकते हैं बिल्कुल आसान तरीके से।

how to check balance and validity without jio app?

अब दोस्तों आपको मयजीओएप्प की जरूरत नहीं पड़ेगी बैलेंस और वैलिडिटी प्लान एक्टिवेट चेक करने के लिए क्योंकि अब ये सब काम आप whatsapp के जरिए भी कर सकते हैं।

Whatsapp में अब जिओ की इन सारी सुविधाओं को आसानी से देख सकते हैं ।

  • jio me net khatm ho gaye hai.
  • jio me mb kitna bacha hai.
  • इंटरनेट का बैलेंस चेक कर सकते है।
  • जिओ रिचार्ज कितना दिन चलेगा।
  • Whatsapp से अपने दोस्तों को रिचार्ज कर सकते है।
  • प्लान की वैलिडिटी कितने दिन की है।
  • Populars plan की Detsils देख सकते है
  • Data Voucher देख सकते है।
  • क्रिकेट रिचार्ज प्लान की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • Jiophone plan देख सकते है।
  • Whatsapp से new jio sim port /NMP करवा सकते है।

व्हाट्सएप्प के जरिए जिओ का बैलेंस, वैलिडिटी, नेट बैलेंस, जानने के लिए क्या करना होगा?

Whatdapp पर जिओ सिम से संबंधित सभी सुविधा प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सएप बिजनेस App को इंस्टॉल करना होगा। डाउनलोड करके। उसके बाद अपने जिओ नंबर से व्हाट्सएप में account बनाना होगा, फिर jiocare का नंबर व्हाट्सएप में add करना होगा। चलिए इस प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप समझते हैं।

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना है। गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद वहां पर Whatsapp Business Application को सर्च करके अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है।

Whatsapp Business app को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन कर ले। उसके बाद अपना जिओ नंबर Whatsapp में डालकर अकाउंट बनाएं।

Whatsapp Business में Jio Number add करें

अगले स्टेप में नीचे दिया गया जिओ का कस्टमर केयर नंबर है। इस WhatsApp Business
अकाउंट में जिओ का ये
7000770007 नंबर Add करें।

व्हाट्सएप बिजनेस app में ऊपर दिया गया जिओ कस्टमर केयर का नंबर ऐड करें, उसके बाद इस नंबर पर hi लिखकर मैसेज भेजिए।

Massage भेजने के बाद जिओ की ओर से आपके पास दो मैसेज आएंगे उसमें से एक Massage में आप के वर्तमान प्लान की स्थिति के बारे में बताया जाएगा। जैसे कि , जिओ सिम वर्तमान स्थिति है।
नंबर स्थिति: एक्टिव
सक्रिय प्लान: MRP 15
डाटा बैलेंस: 2.083 GB
प्लान समाप्ति: 29 June 2022 08:08 PM इस तरह का।

दूसरा मैसेज में एक ऑप्शन दिया जाएगा जिसमें से आप कोई दूसरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उस ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं ।

अपने जिओ सिम से संबंधित अन्य जानकारी के लिए, =मुख्य मेनू= के ऑप्शन पर Tap करें। उसके बाद सभी अन्य Options की लिस्ट दिखेगी, इसमें से आपको जो भी जानकारी चाहिए उस पर Tap करें, और Send बटन पर क्लिक करके मैसेज भेजें। उसके बाद फिर जियो से उस जानकारी के लिए वापस मैसेज आएगा आपके चैट बॉक्स में ।

अब WhatsApp se jio बैलेंस, mb, plan validity देख सकते है

आप चाहे तो चैट की भाषा बदल सकते हैं। आप दो भाषा में बात कर सकते हैं, मतलब चैट कर सकते हैं, हिंदी और English इन 2 भाषाओं में आप chat कर सकते हैं मैसेज भेज सकते हैं।

चैट की भाषा बदलने के लिए【मुख्य मेनू】पर क्लिक करना है, उसके बाद सबसे नीचे भाषा का जो ऑप्शन है इस TAP करें और Send Botton पर क्लिक करें, उसके बाद आपकी भाषा चेंज हो जाएगी जो आप बदलना चाहते हैं।

जिओ सिम रिचार्ज प्लान के बारे में जाने?

इसी तरह रिचार्ज के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए रिचार्ज वाले ऑप्शन पर टैप करें और सेंड बटन पर क्लिक करें। उसके बाद फिर Main Menu का ऑप्शन आएगा उस ऑप्शन में सभी तरह के रिचार्ज प्लान दिखेंगे, इसमें से आपको जिस प्लान के बारे में जानकारी चाहिए उस पर tap करके सेंड बटन पर क्लिक करना है, उसके बाद जिओ की तरफ से आपके पास फिर मैसेज आएगा जिसमें Recharge Plans की सभी जानकारी Details के साथ मिलेगी।

WhatsApp से jio sim में Recharge कैसे करे?

व्हाट्सएप्प के जरिए जियो सिम का रिचार्ज करने के लिए चैट बॉक्स में “Hi” लिखकर मैसेज भेजें। उसके बाद =मुख्य मेनू= का ऑप्शन आएगा menu पर टैप करना है उसके बाद में Jio SIM Recharge वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करके सेंड बटन पर क्लिक करना है।

उसके बाद में फिर एक【Main Menu】का ऑप्शन आएगा इसमें से सभी Recharges Plans Options मिलेंगे इस मे से आपको जो रिचार्ज प्लान चुनना है उसको selact कारों।

जिस प्लान का रिचार्ज करना है, उस प्लान को सिलेक्ट करने के बाद ‘सेंड बटन’ पर क्लिक करना है। उसके बाद में मैसेज में एक लिंक भेजा जाएगा उस लिंक पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको डायरेक्ट माय जिओ या jio की वेबसाइट पर भेजा जाएगा वहां से पेमेंट की प्रोसेस को पूरा करने के बाद रिचार्ज हो जाएगा।

अब WhatsApp se jio बैलेंस, mb, plan validity देख सकते है

जिओ रिचार्ज करने में समस्या

अगर आपको रिचार्ज करने संबंधित कोई भी समस्या आ रही है मैं कोई रिचार्ज नहीं हो पाया यार पेमेंट की कोई प्रॉब्लम है तो आप यहां पर जिओ व्हाट्सएप चैट पर चेक कर सकते हैं और पता कर सकते हैं कि कहां प्रॉब्लम हुई है इसका पता लगा सकते हैं।

इसके लिए रिचार्ज वाले ऑप्शन में “रिचार्ज समस्या” ऑप्शन को सुनना है, उसके बाद नीचे दिए गए ऑप्शन के अनुसार ऑप्शन बताएं उसमें से कोई ऑप्शन को चुनकर सेंड बटन पर क्लिक करना है। इस तरह से इस प्रोसेस को पूरा करने पर आपको सभी जानकारी मिल जाएगी रिचार्ज से संबंधित।

  1. मैं रिचार्ज / भुगतान करने में असमर्थ हूं
  2. मैंने रिचार्ज / भुगतान किया हैं लेकिन अभी भी सूचनाएं प्राप्त कर रहा हैं।
  3. मैंने रिचार्ज / पेमेंट कर दिया हैं, लेकिन यह प्रतिबिंबित नहीं कर रहा हैं।

चयन करने के लिए 1-3 से कोई भी संख्या लिखें या मुझसे एक प्रश्न पूछें। उसके बाद इसके बारे में आपको जानकारी मिलेगी के समस्या कहां पर हुई है।

इस तरीके से आप जिओ सिम से जुड़ी जानकारी whatsApp के जरिए हासिल कर सकेंगे। आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी “सिर्फ व्हाट्सएप्प पर हाय लिख कर भेजें” और आपके जिओ सिम से रिलेटेड सभी प्लान की वैधता, इंटरनेट डाटा बैलेंस, से जुड़ी सभी जानकारी आपके सामने होगी।

FAQ: जिओ बैलेंस देखने संबंधित?

Q. bina jio app ke plan validity kaise chake kare

बिना जिओ एप का प्लान वैलिडिटी चेक करने के लिए जिओ के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करना होगा, और वहां पर मैसेज में प्लान वैलिडिटी लिखकर मैसेज सेंड करना होगा जियो व्हाट्सएप नंबर पर उसके बाद प्लान वैलिडिटी पता कर सकते हैं।

Q. जिओ का बैलेंस देखने का नंबर?

जिओ प्रीपेड सिम का बैलेंस चैक करने के लिए अपने जिओ नंबर से 199 पर “BAL” लिखकर मैसेज भेजे, उसके बाद जिओ कंपनी की ओर से आपके जियो नंबर पर मैसेज आएगा जिसमें आपके जिओ सिम में बैलेंस, वैलिडिटी, Jio net balance, रिचार्ज कब पूरा होने वाला है, jio Recharge Expiry date की जानकारी मिलेगी।

देखने के ओर कौनसे तरीके है?

जिओ में बैलेंस देखने का पहला तरीका है, आप सीधे मैसेज करें जिओ कस्टमर केयर को और वहां से मैसेज आपके जिओ नंबर पर आएगा उसमें आप बैलेंस देख सकते हैं। 2: आप जिओ कस्टमर केयर को फोन करके पूछ सकते हैं अपना बैलेंस जानने के लिए। 3: आप व्हाट्सएप के जरिए jio का बैलेंस वैलिडिटी का पता कर सकते हैं। 4: myjioapp से भी आप बैलेंस वैलिडिटी देख सकते है।

Jio costumer care whatsapp number

साधारण जिओ सिम से जुड़ी समस्या के लिए इस 7000770007 जिओ व्हाट्सएप नंबर से कांटेक्ट कर सकते हैं चैट कर सकते हैं। और
JioFiber से जुड़ी जानकारी, जिओ फाइबर से जुड़ी हेल्प के लिए इस jio fiber व्हाट्सएप्प नम्बर 7000570005 से चैट कर सकते है।

निष्कर्ष:

jio balance check whatsapp number: इस पोस्ट में बताई गई जानकारी के अनुसार आप बिना जिओ jioapp या USSD code या कस्टमर care में बिना कॉल किये, आप सिर्फ व्हाट्सएप के जरिए जिओ का बैलेंस, वैलिडिटी, इंटरनेट डाटा बैलेंस, वगैरा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी अगर पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं हम उसका उत्तर देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद:

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.