meesho jobs work from home: मीशो से घर बैठे पैसा कैसे कमाए

4/5 - (4 votes)

meesho jobs work from home : मीशो से घर बैठे पैसा कैसे कमाए। meesho jobs work from home in hindi. क्या आपने meesho प्लेटफॉर्म के बारे में सुना है? meesho app se paise kaise kamaye. अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है तो हमे यकीन है आपने मीशो के बारे में जरूर सुना होगा।

दोस्तों अगर आप मीशो के बारे में जानना चाहते हैं और मीशो के जरिए पैसा कैसे कमाए और इस पर अपना प्रोडक्ट कैसे सेल करें, इन सब की जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अंदर तक जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में, मैं आपको वह तरीका भी बताऊंगा जीसके बारे में शायद आपको अभी तक पता नहीं होगा, जिससे आप अच्छी कमाई कर पाएंगे।

मीशो एक रिसेलर और शॉपिंग प्लेटफॉर्म है जहा से आप अपनी जरूरत की चीजे अपने घर पर कम दाम पर मंगवा सकते है। लेकिन यहां तक सीमित नहीं है, इसमें और भी कुछ है जिसके बारे में आगे डिटेल्स के साथ बात करेंगे।

Join On  WhatsApp & Telegram

 

Table of Contents

meesho jobs work from home : मीशो से घर बैठे पैसा कैसे कमाए

meesho app se paise kaise kamay: क्या आपने कभी सोचा है कि meesho प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल न केवल शॉपिंग के लिए किया जाता है बल्कि आप meesho का इस्तेमाल घर बैठे पैसे कमाने के लिए भी कर सकते है। अगर आप इस meesho के प्लेटफॉर्म के द्वारा घर बैठे पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

meesho jobs work from home : मीशो से घर बैठे पैसा कैसे कमाए

meesho work from home मीशो एप क्या है?

meesho jobs work from home reviews: मीशो एक ईकॉमर्स शॉपिंग प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन घर बैठे ही शॉपिंग कर सकते है, आपके पास केवल मोबाइल होना चाहिए। मीशो के प्लेटफॉर्म के द्वारा आप शॉपिंग के साथ रिसेलर भी बन सकते है। अगर आप मीशो प्लेटफॉर्म के द्वारा कमाई के तरीके के बारे में जानना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि आर्टिकल के निचले सेक्शन में हम आपको मीशो प्लेटफॉर्म से कमाई के बारे में विस्तार से बताएंगे।

meesho se paise kaise kamaye: मीशो एप को हिंदी इंग्लिश गुजराती मराठी सहित अन्य 10 भाषाओं में उपयोग किया जा सकता है, इसमें 10 भारतीय भाषाएं मौजूद है जो आप अपने हिसाब से सिलेक्ट कर सकते हैं अपनी लैंग्वेज में।

Meesho App के प्लेटफॉर्म की शुरुवात कब हुई?

meesho work from home jobs: मीशोऐप एक ईकॉमर्स शॉपिंग और रिसेलर प्लेटफॉर्म है। जिसकी शुरुवात साल 2015 में हुई थी। Meesho ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म आपको गूगल प्ले स्टोर और एप्पल मोबाइल के ऐप स्टोर पर भी प्राप्त होता है।

Meesho App को दोस्तों के साथ Refer करे और पैसा कमाए।

meesho App Refer and Earn money का ऑप्शन देता है जिसके जरिए आप इस Meesho app को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते और आपके दोस्त इस मीशो एप्लीकेशन को डाउनलोड करके साइन अप करेंगे तो उसका आपको Up to ₹350 पर रेफरल commission मिलेगा। इसके लिए सबसे पहले आपको यहां से इस नीचे दिए गए Download लिंक पर जाना है और मीशो ऐप्प को डाउनलोड करना है उसके बाद SignUp करना है फिर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है।

meesho jobs & work from home: meesho app se paise kaise kamaye? meesho jobs work from home part time.

meesho jobs work from home : मीशो से घर बैठे पैसा कैसे कमाए
Refer And Earn

अगर आप यहां दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके मीशो एप को डाउनलोड करते हैं और साइन अप करते हैं उसके बाद अपने दोस्तों के साथ इसको शेयर करते हो तो 25% आपको कमीशन अलग से मिलेगा आपके दोस्त द्वारा पहला प्रोडक्ट आर्डर करने पर।

Note: दोस्तों यहां पर मैं एक नोट ऐड करके आपको बताना चाहता हूं कि मीशो ने अभी Refer and earn program को बंद कर दिया है, तो अभी आप Refer करके Earning नहीं कर सकते हैं, क्योंकि ये ऑप्शन मीशो एप्लीकेशन में अब दिखाई नहीं दे रहा है, इसको हटा दिया गया है।  इसलिए अब आप मीशो पर रेफरिंग प्रोग्राम के जरिए पैसा नहीं कमा सकते हैं।

Note:

Meesho App में रजिस्टर कैसे करे:

  1. अगर आप यह जानना चाहते है कि आप मीशो प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर कैसे करे तो हम आपको बताते है
  2. आपको बस नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगा।
  3. सबसे पहले आपको meesho ऐप को खोलना होगा।
  4. मीशो ऐप को खोलने के बाद आपको सबसे पहले अपना नंबर डालना होगा।
  5. जिसके बाद सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  6. सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर पूछी गई सभी प्रकार की जानकारी को दर्ज करना होगा।
  7. सभी प्रकार की जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको नीचे सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  8. इस प्रकार आप अपना मीशो प्लेटफार्म पर रजिस्टर करने में सफल हो जाएंगे।

meesho me account kaise banaye? आसान तरीका हिंदी में

meesho app se paise kaise kamaye

अगर आप meesho App के द्वारा घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ना होगा, जिसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है।

Reselling Products के द्वारा

meesho online job work from home: अगर आप meesho ऐप का इस्तेमाल करते है तो आपको यह जरूर मालूम होगा कि मीशो एक ईकॉमर्स शॉपिंग प्लेटफॉर्म के साथ साथ रिसेलर प्लेटफॉर्म भी हैं जिसके अंदर आप लोगो को समान बेच भी सकते है। उसके लिए आपको करना कुछ नही है अपने आप को meesho सेलर के तौर पर रजिस्टर करे और फिर उसके बाद आप कोई भी समान चुने उसके प्राइस में बदलाव कर दे जिसके बाद अगर कोई भी व्यक्ति उस समान को खरीदता है तो उनको उस समान का उतना ही पैसा देना होगा जितना आपने उस समान के लिए तय किया है। जिसके बाद meesho प्लेटफॉर्म के द्वारा आपको अपना हिस्सा प्राप्त हो जाएगा।

एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा

आप meesho प्लेटफॉर्म के लिए एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते है, एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में तो आपको जानकारी होगी कि आप प्रोडक्ट को बेच कर कमीशन प्राप्त करते है जिसके माध्यम से आप पैसे कमाने में सक्षम हो जाते है। मीशो ऐप पर एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले प्रोडक्ट को चुनना होगा जिसके बाद आप अपनी लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट को अपने दोस्तो को सेंड करते है जिसके बाद अगर आपका दोस्त उस लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट को खरदीता है तो आपको आपका कमीशन प्राप्त हो जाता है।

Meesho Product Review

अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपके पास एक और तरीका बढ़ जाता है मीशो प्लेटफॉर्म के द्वारा पैसे कमाने का। आप मीशो प्लेटफॉर्म के प्रोडक्ट के लिए ऑनलाइन प्रोडक्ट रिव्यू भी कर सकते है या फिर यूट्यूब पर वीडियो भी बना सकते है जिसके बाद आप गूगल एडसेंस के द्वारा भी कमा सकते है और साथ ही साथ एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी इस meesho प्लेटफॉर्म से कमा सकते है।

Meesho के द्वारा आप कितना कमा सकते है?

मीशो ऐप के द्वार आप महीने में 20 हजार रुपए से लेकर 30 हजार रुपए प्रति महीने तक कमा सकते है। अगर आप रिसेलर बनकर लंबे समय तक मीशो ऐप से कमाना चाहते है तो आपको अपना सर्कल बड़ा करना होगा। साथ ही साथ आपको अपना मार्जिन भी कम करना होगा जिसके बाद ही आप लंबे समय तक इन सब तरीको से पैसे कमा सकते है।

Meesho App को डाउनलोड कैसे करे?

  • Meesho App को मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करना होगा जिसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है,
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को खोलना होगा।
  • गूगल प्ले स्टोर खोलने के बाद आपके सामने ऊपर सर्च बार दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपको वहां पर मीशो को सर्च करना होगा।
  • सर्च करने के बाद आपके स्क्रीन के सामने मीशो ऐप का आइकन दिखाई देने लगेगा जिसके बराबर में आपको इंस्टॉल का विकल्प भी दिखाई देगा।
  • इंस्टाल के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में वो meesho का ऐप डाउनलोड हो जाएगा।

Social media platform का उपयोग करके Meesho से पैसा कैसे कमाए

Social media पर अपने प्रोडक्ट की बिक्र कराने के लिए पहले अपनी कम्युनिटी का दायरा बढ़ा सकते हैं और कस्टमर की लीड जनरेट कर सकते हैं इसके बाद अपने सामान की बिक्री कई गुना बढ़ा सकते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आजकल ऑनलाइन कमाई करने का बहुत बड़ा माध्यम बन चुका है। अगर आप सोशल मीडिया का उपयोग सिर्फ मनोरंजन के लिए करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आप इन सोशल मीडिया के जरिए बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आज मैं सोशल मीडिया के माध्यम से मीशो का इस्तेमाल करके कैसे कमाई कर सकते हैं इसके बारे में बता रहा हूं।

Facebook page पर Meesho का products sell करे

अगर आप फेसबुक चलाते हैं और फेसबुक पेज अपने बनाया हुआ है और फेसबुक पेज पर अच्छा खासा followers है तो Meesho से प्रोडक्ट लेकर फेसबुक पेज पर ऐड कर सकते हैं और प्रोडक्ट को सेल करवा कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Facebook Group पर meesho का products sell करके पैसा कमाए

जिस तरह फेसबुक पेज पर प्रोडक्ट को सेल करते हैं उसी तरह फेसबुक पर ग्रुप बनाकर भी अपने प्रोडक्ट को सेल करवा सकते हैं। इसके लिए फेसबुक में अपना ग्रुप बनाएं और उस पर मीशो से कोई भी प्रोडक्ट लेकर ऐड करें, उसके बाद कस्टमर को मीशों की साइट पर भेज सकते हैं और माल को सेल करवा सकते हैं ।

Instagram पर Meesho का Products बेचो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में Facebook के बाद का दूसरा नाम Instagram का आता है। इंस्टाग्राम को भी बहुत लोग यूज कर रहे हैं। आजकल इंस्टाग्राम की लोकप्रियता बहुत ही ज्यादा है बहुत से लोग हैं जो इंस्टाग्राम पर अपना प्रोडक्ट सेल करते हैं। आप चाहो तो meesho से प्रोडक्ट लेकर इंस्टाग्राम पर सेल करवा सकते हैं इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम पेज पर अच्छे खासे followers होने चाहिए।

टेलीग्राम का उपयोग करके Meesho का माल बेचे

आज की तारीख में टेलीग्राम भी बहुत ही पॉपुलर हो चुका है। टेलीग्राम पर आप लोगों को जोड़ सकते हैं और meesho से प्रोडक्ट उठाकर टेलीग्राम में ऐड कर सकते है और लोगों को डायरेक्ट खरीदने के लिए बोल सकते हैं। टेलीग्राम पर आप अपना चैनल Create कर सकते हैं और लोगों को सब्सक्राइब करवा सकते हैं।

WhatsApp Business Account बनाकर Meesho का products sell कर सकते हैं।

व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बनाकर उस पर प्रोडक्ट ऐड कर सकते हैं व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में category-wise Products का catalogue बना सकते हैं साथ में व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में प्रोडक्ट की प्राइस भी रख सकते हैं, व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट से आप सीधे लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं और सामान को भेज सकते हैं।

इसके अलावा आप व्हाट्सएप पर ग्रुप बना सकते हैं और ग्रुप में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ सकते हैं उसके बाद उन लोगों के साथ प्रोडक्ट को शेयर कर सकते हैं।

Meesho हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको मीशो प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए कभी किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप 08061799600 इस नम्बर पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही साथ अगर आप ईमेल के द्वारा सहायता चाहते है तो आपको help@meesho.com इस Email Address पर Email भेज सकते है।

FAQs: मीशो से पैसे कैसे कमाए

पैसे कहां से आएंगे मीशों

मीशों ऐप पर आपको कस्टमर भेजने होंगे, वह कस्टमर यहां पर खरीदारी करेगा और उसके बदले में आपको कमीशन मिलेगा।

मीशो एप्प कैसे यूज़ करे

मीशो एप को यूज करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा उसके बाद उसमें रजिस्टर करना होगा फिर यूज कर सकते हैं।

मीशो एप कैसे चलाते हैं

मीशो एप चलाने के लिए आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट की जरूरत होगी।

मीशो एप से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

मीशो पर पहले से उपलब्ध प्रोडक्ट पर आप अपना मार्जिन सेट करके उस प्रोडक्ट को Resell करके आप पैसा कमा सकते हैं। इसमें आप अपने हिसाब से product price के अलावा margin सेट कर सकते हैं कि उस प्रोडक्ट पर आपको कितना कामना है।

निष्कर्ष :

meesho jobs work from home : मीशो से घर बैठे पैसा कैसे कमाए। आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मीशो ऐप के प्लेटफॉर्म के बारे में बताया है, साथ ही साथ आपको यह भी जानकारी दी है कि आप इस प्लेटफॉर्म के द्वारा किस प्रकार से पैसे कमा सकते है। अगर आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके अपने दोस्तों को भी बता सकते हैं। और उसको उनको Earning करने का जरिया दे सकते हैं।
हो सकता हो आपको इसकी जरूरत हो ना हो लेकीन आपके दोस्त को या आपके किसी जान पहचान वालों को इसकी जरूरत हो और मीशो के जरिए Psisa कमाने का उनके लिए यह तरीका कारगर साबित हो सकता है।

खासकर हाउसवाइफ लेडीस के लिए मीशो से पैसे कमाने का जरिया बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है
इसलिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद:

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.