Jio के इंटरनेट की स्पीड कैसे चेक करें अपने मोबाइल से

Jio के इंटरनेट की स्पीड कैसे चेक करें अपने मोबाइल से, अगर आपके पास जिओ की सिम है और उसमें आपको इंटरनेट कितना फास्ट चल रहा है यह चेक करना चाहते हैं तो इसका मैं यहां पर आपको सिंपल तरीका बताऊंगा जिससे आप आसानी से पता कर पाएंगे कि जिओ का नेट कितना फास्ट चल रहा है और इसकी स्पीड कितनी एमबीएस की है।

कभी-कभी अपने एरिया में सिग्नल न होने की वजह से जियो का नेट बिल्कुल स्लो चलने लगता है, ऐसे में आप स्पीड चेक करना चाहते हैं कि अभी नेट की स्पीड कितनी है तो इसका एक सिंपल तरीका है जिससे ऑनलाइन आप चेक कर सकते हैं।

अगर आपके जियो का नेट स्लो चलता है तो आप उसकी स्पीड चेक कर सकते है, तो चलिए हम जानते हैं कि जिओ की स्पीड जिओ के इंटरनेट की स्पीड कैसे चेक करते हैं।

Jio के इंटरनेट की स्पीड कैसे चेक करें अपने मोबाइल से

 जिओ की इंटरनेट स्पीड को चेक करने का दो तरीका है पहला तरीका है आप जियो एप्लीकेशन में जाकर पता कर सकते हैं कि जिओ का डाउनलोड स्पीड कितना है और अपलोडिंग स्पीड कितना दे रहा है।

दूसरा तरीका आप ऑनलाइन ब्राउज़र में जाकर चेक करेंगे तो भी मिल जाएंगे, लेकिन मैं आपके जिओ के नेट की रफ़्तार डिटेल्स के साथ और आपके लोकेशन के अनुसार “क्लाउड फलैर से जियो का इंटरनेट स्पीड” कितना है वह कैसे चेक करते हैं इसका तरीका बताने वाला  हूं।

Jio के इंटरनेट की स्पीड कैसे चेक करें अपने मोबाइल से

नेट में दो तरह की स्पीड देखने को मिलती है एक डाउनलोडिंग स्पीड और दूसरी है अपलोडिंग स्पीड

Downloading Speed

डाउनलोडिंग वह स्पीड है जो आप किसी वीडियो, Apps या कोई फाइल को डाउनलोड करते हैं और उसको डाउनलोड करने में जो समय लगता है और जिस स्पीड से फाइल डाउनलोड होती है उसको डाउनलोडिंग बोला जाता है। 

Uploading Speed 

अपलोडिंग वो स्पीड होती है जो आप किसी फाइल को ऑनलाइन अपलोड करते हैं उस दौरान कितना फास्ट तरीके से वह फाइल अपलोड की जाती है, किसी फाइल को अपलोड करते समय जो आपको स्पीड मिलती है उसी को बोलते हैं अपलोडिंग स्पीड।

इसे भी पढ़े:

तो चलिए जिओ का इंटरनेट स्पीड चेक करते हैं;

जिओ इंटरनेट की स्पीड चेक करने के लिए सबसे पहले आपको https://speed.cloudflare.com/ वेबसाइट पर जाना होगा।

उसके बाद  Start का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।

So let's check Jio's internet speed

स्टार्ट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके नेटवर्क की जांच होनी अपने आप चालू हो जाएगी।

कुछ टाइम तक प्रतीक्षा करेंगे उसके बाद आपके जिओ नेटवर्क की कितनी स्पीड है वह Mbbs या फिर Kbs के रूप में दिखाएगा।

In this image you can see the details of Jio Net speed.
इस इमेज में आप जियो नेट की स्पीड का डिटेल्स देख सकते हैं

Upload speed

इसमें आपको वीडियो को या किसी बड़ी फाइल को अपलोड करने के दौरान क्या स्पीड रहती है और फाइल कितनी तेजी से अपलोड होती है उसकी स्पीड आप चेक कर सकते हैं।

Download speed

इसमें आप किसी फाइल को या वीडियो को डाउनलोड करते हैं उस दौरान क्या स्पीड रहती है और कितने फास्ट स्पीड से फाइल डाउनलोड होती है उसकी आप speed को चेक कर सकते हैं।

Speed during downloading and uploading

इसमें देखने वाली बात यह है कि यह स्पीड यहां पर दिखाई जाती है वह जरूरी नहीं है कि हंड्रेड परसेंट सही हो, क्योंकि स्पीड अप और डाउन होती रहती है, कभी बहुत अच्छी स्पीड मिल जाती है तो कभी बिल्कुल भी खराब नेटवर्क सिगनल मिलता है।

Network Quality Score

इस आप्शन में आपको Video Streaming के दौरान नेटवर्क की स्थिति क्या रहती है इसके बारे में  दिखाएगा।

Network Quality Score

Online Gaming के दौरान आपका नेट किस तरह परफॉर्मेंस करता है।

Video Chatting, video calling के दौरान नेटवर्क की एवरेज स्थिति क्या रहती हैं उसको भी आप देख सकते हैं।

इसी से मिलती जुलती पोस्ट:

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.